टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज मुरली विजय ने की संन्यास की घोषणा, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर संन्यास की घोषणा की. मुरली विजय ने 2018 के बाद से भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. वह एक टेस्ट एक्सपर्ट के तौर पर टीम के सदस्य रहे.

By AmleshNandan Sinha | January 30, 2023 4:11 PM
an image

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. विजय ने भारत के लिए आखिरी बार 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. अपने रिटायरमेंट की घोषणा के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. मुरली ने ट्विटर पर एक इमोशनल लेटर पोस्ट किया और इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया. उन्होंने भारत के लिए कुल 87 मैच खेले हैं.

मुरली विजय ने ज्यादातर टेस्ट मैच खेले हैं

मुरली विजय ने कुल 87 मैचों में भारत की ओर से खेलते हुए 4490 रन बनाये. इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए ज्यादातर टेस्ट मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 61 मैचों में 38.29 की औसत से 3982 रन बनाये. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 17 वनडे और 9 टी20 मैच भी खेले हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट में विजय ने पुष्टि की कि वह नये अवसरों की खोज के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट में विजय ने 2002 से 2018 तक के अपने करियर को याद किया और उन सभी का शुक्रिया अदा किया जो उनके सफर का हिस्सा रहे.

Also Read: मुरली विजय ने टीम में न चुने जाने पर चयनकर्ताओं पर लगाया गंभीर आरोप, एमएसके प्रसाद हैरान
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज, अत्यधिक आभार और विनम्रता के साथ, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों से मैं सेवानिवृत्ति की घोषणा करता हूं. 2002-2018 की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार वर्ष रहा है क्योंकि यह खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था. मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए), चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार द्वारा मुझे दिये गये अवसरों के लिए आभारी हूं.

सहयोगियों को कहा धन्यवाद

उन्होंने आगे लिखा कि टीम के सभी साथियों, कोचों, मेंटर्स और सहयोगी स्टाफ के लिए मैं कहूंगा कि आप सभी के साथ खेलना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात रही है और मेरे सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. अंतरराष्ट्रीय खेल के उतार-चढ़ाव में मेरा समर्थन करने वाले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मैं कहूंगा कि उन पलों को हमेशा संजो कर रखूंगा. आप सभी का समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है. अंत में, मैं अपने परिवार और दोस्तों को मेरे करियर के दौरान बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. वे मेरी रीढ़ रहे हैं और उनके बिना मैं कुछ भी हासिल नहीं कर पाता.

नये सफर पर निकलेंगे मुरली विजय

मुरली ने कहा कि यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यापारिक पक्ष में नये अवसरों की खोज करेंगे. मेरा खेल में भाग लेना जारी रहेगा. मैं खेल को प्यार करता रहूंगा और खुद को चुनौती देंगे. नये और अलग वातावरण में, मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला चरण है. मेरे जीवन के इस नये अध्याय की प्रतीक्षा करें. मेरे सभी पूर्व साथियों और भारतीय क्रिकेट टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. आप सभी को प्यार.

Exit mobile version