वर्ल्ड कप PHOTOS: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत..

World Cup Photos: वर्ल्ड कप 2023 में हाल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए लीग और सेमीफाइनल के मुकाबलों में कई दिग्गज बल्लेबाज क्रैंप की समस्या से जूझते दिखे. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल व भारत के विराट कोहली समेत इन 4 बल्लेबाजों का एक ही मैदान पर दर्द से कराहती तस्वीरें देखिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 16, 2023 3:50 PM
undefined
वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 18

World Cup Photos: विश्व कप -2023 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब सेमीफाइनल की जंग चल रही है. ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम भारत के साथ फाइनल खेलेगी.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 19

World Cup Photos: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 70 रनों से जीत दर्ज करके भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 20

World Cup Photos: वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में कई दिग्गज खिलाड़ी क्रैंप की समस्या से जूझते दिखे. लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी क्रैंप मुसीबत बनकर सामने आयी थी.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 21

World Cup Photos: अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच जब लीग चरण का मैच वानखेड़े में हुआ तो कंगारू टीम लड़खड़ा गयी. कई विकेट आउट हो गए. लेकिन ग्लैन मेक्सवेल ने मोर्चा थामे रखा और जीत सुनिश्चित की. लेकिन मैक्सवेल क्रैंप की समस्या से बुरी तरह यहां जूझते रहे.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 22

World Cup Photos: वानखेड़े में ग्लेन मैक्सवेल का एक पांव दर्द से भरा था. वो क्रैंप की समस्या से जूझ रहे थे. लेकिन हार नहीं मानी और एक पैर मजबूती से जमाकर विस्फोटक पारी खेलने लगे. मैक्सवेल ने इस मैच में दोहरा शतक लगाकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत खींच लिया था.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 23

World Cup Photos: वानखेड़े में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. लेकिन अचानक शुभमन गिल क्रैंप की समस्या से जूझने लगे.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 24

World Cup Photos: शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शुरुआत में ही भारत को दोनों ओपनर बल्लेबाज मजबूत और तेज शुरुआत दे रहे थे. इस अहम नॉकऑउट मैच में शुभमन गिल तब क्रैंप की समस्या से जूझने लगे थे जब भारत ने रोहित शर्मा का विकेट कुछ ही ओवर पहले गंवाया था.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 25

World Cup Photos: शुभमन गिल क्रैंप से उबर नहीं पा रहे थे. इस दर्द के बीच वो बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं दिखे और फिजियो उन्हें वापस लेकर जाना उचित समझे. शुभमन गिल बीच पारी छोड़कर वापस गए.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 26

World Cup Photos: भारत की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी थी. बेहद सधी हुई शुरुआत के साथ विराट कोहली ने अपनी पारी शुरू की. विराट कोहली सही समय पर गियर बदल चुके थे. लेकिन अचानक कोहली भी क्रैंप की समस्या से जूझने लगे.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 27

World Cup Photos: विराट कोहली ने मैदान नहीं छोड़ा. क्रैंप की पीड़ा के साथ ही वो खेलते रहे. रन लेने के दौरान वो लड़खड़ाते भी दिखे.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 28

World Cup Photos: विराट कोहली ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली ने वनडे का 50वां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में 700 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने हैं.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 29

World Cup Photos: भारत को न्यूजीलैंड को 497 रनों के टोटल पर रोक सकी. इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी किवी टीम के दो विकेट जल्द गिरे. लेकिन कप्तान विलियम्सन और डिरेल मिचेल ने शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को मैच में बनाए रखा.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 30

World Cup Photos: डिरेल मिचेल ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा. लेकिन क्रैंप की समस्या से वो जूझते रहे. अचानक जब वो जमीन पर गिर पड़े तो भारतीय खिलाड़ी भी उनकी मदद करते दिखे.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 31

World Cup Photos: डेरिल मिचेल जब क्रैंप की पीड़ा नहीं सह पा रहे थे तो न्यूजीलैंड के फिजियो मैदान पर आए और उन्हें एक्सरसाइज कराया.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 32

World Cup Photos: मिचेल इस अहम मैच में मैदान से बाहर नहीं जाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला लिया.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 33

World Cup Photos: डेरिल मिचेल ने शानदार 134 रन बनाए. मिचेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और अंत तक किवी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया. हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण वो जीत तक टीम को नहीं पहुंचा सके.

वर्ल्ड कप photos: वानखेड़े में जब दर्द के मारे पिच पर गिरे 4 धाकड़ बल्लेबाज, देखिए कैसे क्रैंप बनी मुसीबत.. 34

World Cup Photos: वानखेड़े स्टेडियम मरीन ड्राइव के पास है. मुंबई में मौसम इन दिनों उमस भरा है. खिलाड़ियों के शरीर से पसीने काफी अधिक निकल रहे थे. क्रैंप की सटीक वजह क्या रही यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन क्रैंप क्यों आता है? इसके कुछ कारणों में एक हाइड्रेटेड होना यानी शरीर में पानी की कमी होना भी है. कम पानी पीने से अगर आपके शरीर में पानी की कमी होती है तो भी आपकी मांसपेशियों में यह ऐंठन आ सकता है. जूतों को अधिक टाइट पहनने से भी ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ाता है और ये समस्या आ सकती है. आहार में पोटेशियम, कैल्शियम, प्रोटीन वगैरह की मात्रा बढ़ाने की भी सलाह दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version