Musheer Khan Accident: मुंबई के उभरते सितारे मुशीर खान के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, क्रिकेटर का उत्तर प्रदेश में रोड़ एक्सीडेंट हो गया है. एक्सीडेंट में उनको कुछ ज्यादा ही चोट लगी है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर प्रकाशित की है जिसके अनुसार मुशीर अपने पिता-सह-कोच नौशाद खान के साथ कानपुर से लखनऊ ईरानी कप मुकाबले के लिए यात्रा कर रहे थे. इसी वक्त दुर्घटना हो गई.
मुंबई के लिए भी एक बड़ा झटका है मुशीर खान का एक्सिडेंट
मुशीर खान का एक्सिडेंट होना मुंबई के लिए भी एक बड़ा झटका है. ऐसा इसलिए क्योंकि 19 वर्षीय मुशीर अब 1-5 अक्टूबर तक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शेष भारत के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मुकाबला नहीं खेल पाएंगें, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है. यही नहीं, वे 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर से भी बाहर हो सकते हैं. एक सूत्र के हवाले से खबर दी गई कि मुशीर ईरानी कप के लिए मुंबई टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे. वह शायद अपने पिता के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुशीर खान के गर्दन में ज्यादा चोट लगी है. अभी तक दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलट गई, जिसकी वजह से मुशीर को गंभीर चोटें आईं.
सरफराज खान के छोटे भाई हैं मुशीर खान
मुशीर खान भारत के टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई हैं. पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में मुंबई के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद इस सर्दियों में भारत-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनको चुना जाना तय था. अब यह बहुत संदिग्ध है क्योंकि उन्हें ज्यादा चोट लगी है और देखना बाकी है कि उनकी रिकवरी कब तक होती है. एक्सिडेंट के बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.