बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने टी20 से लिया संन्यास, वनडे और टेस्ट पर ध्यान देने के लिए किया फैसला

एशिया कप 2022 में मिली हार के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुशफिकुर ने खुद अपने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 2:15 PM

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने क्रिकेट के लंबे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की. एशिया कप 2022 में हार कर बाहर हुई बांग्लादेश की टीम के बाद मुशफिकुर रहीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुशफिकुर ने खुद अपने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.’

मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा: मुशफिकुर

हालांकि, बांग्लादेश के 35 वर्षीय पूर्व कप्तान मुशफिकुर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं. मुशफिकुर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.’


Also Read: IND vs PAK: एशिया कप में आज फिर भारत-पाकिस्तान महाभिड़ंत, मैच से पहले जान लें ये सबकुछ
एशिया कप में मिली हार के बाद संन्यास

मुशफिकुर के संन्यास की घोषणा एशिया कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद की. इस टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही. खराब लय में चल रहे मुशफिकुर ने पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय में में केवल तीन बार दोहरे अंकों में रन बनाये है. वह एशिया कप में दो मैचों में केवल पांच रन ही बना सके.

ऐसा रहा टी-20 इंटरनेशनल करियर

मुशफिकुर रहीम ने 16 साल पहले 28 नवंबर, 2006 को शेख अबू नासिर स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने इस दौरान 115.03 की स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाए है, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन है. बतौर विकेटकीपर उन्होंने 72 विकेट लिए, जिसमें 42 कैच और 30 स्टंप शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version