MS Dhoni और आर अश्विन को लेकर मुथैया मुरलीधरन का बड़ा बयान, गुरु-चेले पर की टिप्पणी
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुरलीधरन ने स्पोर्ट्स 18 में बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने के दौरान देखा है. मेरे हिसाब से अश्विन को स्टार एमएस धोनी ने बनाया है. आश्विन को एमएस धोनी को धन्यवाद कहना चाहिए.'
भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी को हम सभी भली भांति जानते हैं. एमएस धोनी किसी भी प्रकार के परिचय के मोहताज नहीं हैं. एमएस धोनी ने कई खिलाड़ियों को रातो रात स्टार बनाया है. कई खिलाड़ियों का मानना है कि एमएस धोनी ने रविचंद्रन आश्विन को स्टार बनाया है. इस बीच स्पोर्ट्स 18 के ब्रॉडकास्ट रूम में मौजूद श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने भी एमएस धोनी और अश्विन को लेकर एक बयान दिया है. दरअसल, मुरलीधरन ने अश्विन को करीब से देखा है. बता दें श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके से खेल चुके हैं.
" Dhoni made the Ashwin "
– Muttiah Muralitharan pic.twitter.com/uD1aXlyWPk
— ` (@WorshipDhoni) December 9, 2023
अनुभव के साथ बेहतर होते जा रहे हैं अश्विन: मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुरलीधरन ने स्पोर्ट्स 18 में बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने के दौरान देखा है. उनमे हमेशा प्रतिभा थी. अब, वह अनुभव के साथ बेहतर होते जा रहे हैं.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीग आईपीएल ने अश्विन को परिपक्वता हासिल करने में मदद की है. अश्विन सीएसके में धोनी की पसंद का हथियार रहे हैं, जहां उन्होंने 2010 और 2011 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता है, इसके अलावा अन्य तीन फाइनल में भी हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा, ‘एक तरह से, आईपीएल ने उन्हें अनुभव हासिल करने में मदद की और फिर धोनी ने उन्हें सही तरीके से मार्गदर्शन किया. धोनी ने अश्विन पर विश्वास किया और उन्हें भारतीय टीम में ले आए और अश्विन एक स्मार्ट क्रिकेटर बन सके. वह शायद इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं.
धोनी ने आश्विन को स्टार बनाया है: मुरलीधरन
चॅम्पियन लीग के बारे में बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा की ‘मैंने दोनों खिलाड़ी को सामने से देखा है. चॅम्पियन लीग में जब मैं csk से खेल रहा था उस दौरान मैच टाई हो गया था. मैं वहां मौजूद था मेरे अलावा भी कई गेंदबाज वहां मौजूद थे. मगर एमएस धोनी ने अश्विन पर भरोसा किया और गेंद उनके हाथों में दिया. मेरे हिसाब से अश्विन को स्टार एमएस धोनी ने बनाया है. आश्विन को एमएस धोनी को धन्यवाद कहना चाहिए.’