9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 ओवर में 6 चौके लगाकर एन जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, देखें वीडियो

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन ने राजस्थान के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक ओवर की सभी छह गेंदों पर चौका जड़ा और एक ओवर में 29 रन जुटाए. पहला गेंद वाइड था जो चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर चला गया था.

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीसन ने गुरुवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान एक ही ओवर में लगातार छह चौके जड़कर धमाल मचा दिया. विकेटकीपर-बल्लेबाज की धमाकेदार पारी ने तमिलनाडु को 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई. इस ओवर में कुल 29 रन बने, क्योंकि पहला बॉल वाइड था और विकेटकीर से छूटकर चौके के लिए चला गया था.

एक ओवर में बने 29 रन

पारी के दूसरे ओवर में राजस्थान के तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत का सामना करते हुए जगदीसन ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए 29 रन जुटाए. ओवर की शुरुआत वाइड डिलीवरी पर चौके से हुई, जिसके बाद जगदीसन ने शेखावत की लगातार छह गेंदों पर छह चौके जड़कर इतिहास रच दिया. इस धमाकेदार प्रदर्शन ने तमिलनाडु के रन चेज की दिशा तय कर दी और जगदीसन ने जल्द ही 33 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, बल्ले से फिर मचाया धमाल

17 साल के इस बल्लेबाज ने 117 गेंद पर 181 रन जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जायसवाल को छोड़ा पीछे

एन जगदीसन ने बनाए 65 रन

तमिलनाडु का यह बल्लेबाज आखिरकार 52 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हो गया, जिसमें 10 चौके शामिल थे. मैच की बात करें तो तमिलनाडु के खिलाफ राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए. राजस्थान की पारी शतकवीर अभिजीत तोमर (125 गेंदों पर 111) और कप्तान महिपाल लोमरोर (49 गेंदों पर 60) के बीच दूसरे विकेट के लिए 160 रनों की शानदार साझेदारी से आगे बढ़ी. लेकिन बाद में टीम ढेर हो गई.

राजस्थान ने गंवाए 83 रन पर नौ विकेट

32वें ओवर में 184/1 के आंकड़े के साथ राजस्थान एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा था. हालांकि, तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर खेल का रुख मोड़ दिया. वरुण ने लोमरोर को बोल्ड कर उनकी तेज पारी का अंत किया और फिर दीपक हुड्डा (7) और तोमर को जल्दी-जल्दी आउट कर राजस्थान को 36वें ओवर में 209/4 पर ला दिया. राजस्थान की पारी मजबूत स्थिति से ढह गई, उसने अपने आखिरी नौ विकेट 16.1 ओवर में सिर्फ 83 रन पर गंवा दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें