17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: ओपनिंग मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया, 55 रन से दर्ज की जीत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के लिए यह बुरी खबर है. क्योंकि यह क्वालीफायर मुकाबला है. यहीं से चार टीमें चुनकर सुपर 12 के लिए जायेंगे. श्रीलंका को अगर सुपर 12 में प्रवेश करना है तो अपने आगे के मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी.

ICC टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में श्रीलंका को नामीबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यह क्वालफायर राउंड का पहला मैच था. क्वालीफायर 21 अक्टूबर तक खेला जायेगा. इसमें दो चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी. नामीबिया ने श्रीलंका को रविवार को अपने पहले मुकाबले में 55 रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद श्रीलंका को सुपर 12 में क्वालीफाई करने के लिए और परिश्रम करना होगा.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया था गेंदबाजी का फैसला

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले नामीबिया को बल्लेबाजी न्योता दिया. नामीबिया की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका छह रन के स्कोर पर लगा. दुशमंथा चमीरा ने नामीबिया के सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. लेकिन बीच के ओवरों में टीम ने काफी रन बटोरे. जेन फ्राइलिंच ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली, वह भी सिर्फ 28 गेंद पर. जेजे स्मिट ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली.

नामीबिया ने श्रीलंका को दिया था 164 रनों का लक्ष्य

नामीबिया ने 20 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में 108 पर ही सिमट गयी. सबसे अधिक 29 रन कप्तान दासुन सनाका ने बनाये. दो बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोल पाये और पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाये. श्रीलंका के लिए यह बड़ा झटका है. टीम को अब अपने बाकी बचे मुकाबले जीतने ही होंगे.

जेन फ्राइलिंच का ऑलराउंड प्रदर्शन

जेन फ्राइलिंच ने नामीबिया की ओर से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया उन्होंने बल्ले से 28 गेंद पर 44 रन तो बनाये ही. गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाये. पिछले दिनों समाप्त हुए एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और एशिया कप का खिताब जीता था. लेकिन आज टीम उस लय में नजर नहीं आयी. टीम के बल्लेबाज असहज महसूस कर रहे थे, जबकि गेंदबाजों ने भी खासा प्रभावित नहीं किया. नामीबिया के बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें