13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Hazare Trophy: नारायण जगदीशन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद बताया क्या था प्लान

घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवां शतक जड़ा. इतना ही नहीं उनकी टीम ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया. तमिलनाडु लिस्ट ए में 500 प्लस स्कोर करने वाली पहली टीम बन गयी.

तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैच के दौरान उनका एकमात्र लक्ष्य पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करना था. जगदीशन ने इस पारी के दौरान भारत की ओर से सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 264 रन बनाये थे.

जगदीशन ने इस पारी के बाद कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. लगातार पांचवें मैच में शतकीय पारी खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि हर मैच में मेरा एकमात्र उद्देश्य 50 ओवर खेलना है. विरोधी टीम कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए क्रीज पर बने रहना एक प्रक्रिया की तरह है. तमिलनाडु ने इस मैच में दो विकेट पर 506 रन बनाए जो पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर है.

पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जिसने इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 498 रन बनाये थे. भारत में लिस्ट ए में पिछला सर्वाधिक टीम स्कोर मुंबई के नाम था जिसने 2021 में जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ चार विकेट पर 457 रन बनाये थे. ग्रुप सी के इस मैच में तमिलनाडु ने 435 रन से जीत दर्ज की जो लिस्ट ए मुकाबले में जीत का सबसे बड़ा अंतर है.

खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को सुधारने पर लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग पर काफी काम कर रहा हूं और खासकर अपनी फिटनेस पर. मैं पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहा हूं. आखिरकार जब मैं रन बनाता हूं तो मुझे अच्छा लगता है. जगदीशन ने बी साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. सुदर्शन ने 102 गेंद में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रन बनाये.

उन्होंने सुदर्शन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह आश्चर्यजनक रहा है. मुझे साईं के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. हम एक दूसरे के पूरक हैं. हम विकेटों के बीच तेजी से दौड़ लगाते हैं, यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम वास्तव में अच्छा महसूस करते हैं. हम एक दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें