नसीम शाह ने जिस बल्ले से दो छक्के मारकर जीताया था मैच, वह होगा नीलाम, पैसे से होगा यह काम
एशिया कप 2022 के सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वह एक रोमांचक मुकाबला था. नसीम शाह उस मुकाबले के आखिरी ओवर में दो गेंद पर लगातार दो छक्के मारकम मैच जीताया था. शाह अब अपने बल्ले को नीलाम करना चाहते हैं. उसके पैसे से बाढ़ पीड़ितों की मदद होगी.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 की भिड़ंत टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक थी. कई ट्विस्ट के बाद, बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम आखिरकार आखिरी ओवर में 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को छह गेंदों में 11 रन चाहिए थे और फजलहक फारूकी की आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर मैच जीता दी. नसीम अपनी दस्तक से एस रात के हीरो बन गये. इसके बाद उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया.
नसीम शाह का बल्ला होगा नीलाम
नसीम ने जिस बल्ले से दो विजयी छक्के लगाये, वह उन्हें साथी टीम के साथी मोहम्मद हसनैन ने उपहार में दी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ट्विटर पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में, नसीम ने घोषणा की कि अपने उस बल्ले को नीलाम करेंगे और आधी राशि का उपयोग पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करेंगे. पाकिस्तान के कई इलाके पिछले एक महीने से बाढ़ का सामना कर रहे हैं.
Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तानियों को कूटने वाले अफगान फैंस ने लगाये ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे, देखें वीडियो
पाकिस्तान में बाढ़ से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत
स्थानीय समाचार पत्र ‘द डॉन’ ने एक खबर में कहा कि 2010 में आये ‘सुपर फ्लड’ ने लगभग दो करोड़ लोगों को प्रभावित किया था, वहीं मौजूदा बाढ़ का असर देश भर में 3.3 करोड़ लोगों पर पड़ रहा है. करीब 60 लाख बाढ़-प्रभावित लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बताया कि बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1,396 हो गयी है, जबकि घायलों की कुल संख्या 12,700 से अधिक है.
The bat with which he struck the two last-over sixes 🤩@iNaseemShah decides to auction the bat gifted to him by @MHasnainPak for a charitable cause. #AsiaCup2022 pic.twitter.com/uCF1loEXCT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 8, 2022
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां 11 सितंबर को उसे श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. हालांकि शुक्रवार को सुपर चार के आखिरी मुकाबले में श्रलंका ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है. इस मुकाबले के बाद श्रीलंका को भी ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. श्रीलंका ने पूरी पाक टीम को 121 पर ऑलआउट कर दिया. बाद में पांच विकेट से जीत दर्ज की.