Loading election data...

Ben Stokes Quits ODI: बेन स्टोक्स के संन्यास से निराश हुए नासिर हुसैन, Cricket Schedule को बताया मजाक

हुसैन ने कहा, मेरे लिए उनके संन्यास के बारे में सुनना आश्चर्यजनक था. उन्होंने 2019 में टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलायी. अगर आप मुझ से इस टीम से एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहेंगे तो स्टोक्स सबसे बड़े मैच विजेता हैं. स्टोक्स ने हालांकि 2019 विश्व कप के बाद सिर्फ नौ एकदिवसीय मैच खेले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 4:05 PM
an image

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain ) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना करते हुए इसे खिलाड़ियों के लिए काफी थका देने वाला करार दिया. हुसैन की यह प्रतिक्रिया इंग्लैंड को 2019 में विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes ) के एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा करने के बाद आयी है.

व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए स्टोक्स ने वनडे से लिया संन्यास

टेस्ट टीम के 31 साल के कप्तान स्टोक्स ने एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए तीनों प्रारूपों में खेलना ‘संभव’ नहीं है.

Also Read: Ben Stokes Retirement: मात्र 31 साल की उम्र में बेन स्टोक्स ने क्यों छोड़ा वनडे क्रिकेट? खुद बतायी यह बात

हुसैन बोले- तो खिलाड़ी लंबे समय तक नहीं खेल पायेंगे

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के लिए अपने कॉलम में स्टोक्स का जिक्र करते हुए लिखा, यह निराशाजनक है. इससे यह पता चलता है कि अभी क्रिकेट कार्यक्रम कैसा है. यह खिलाड़ियों के लिए थका देना वाला है. उन्होंने कहा, अगर आईसीसी अपने क्रिकेट कार्यक्रम बनायेगा और विभिन्न क्रिकेट बोर्ड इसके बचे हुए समय में अपने टूर्नामेंटों का आयोजन करेंगे तो खिलाड़ी लंबे समय तक नहीं खेल पायेंगे. उन्होंने कहा, स्टोक्स ने महज 31 साल की उम्र में एक प्रारूप को अलविदा कह दिया, यह सही नहीं हो सकता. क्रिकेट कार्यक्रम पर नजर दौड़ाने की जरूरत है. मौजूदा समय में यह मजाक की तरह है.

बेन स्टोक्स के संन्यास लेने पर हुसैन ने कहा, यह सही नहीं हुआ

हुसैन ने कहा, मेरे लिए उनके संन्यास के बारे में सुनना आश्चर्यजनक था. उन्होंने 2019 में टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलायी. अगर आप मुझ से इस टीम से एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहेंगे तो स्टोक्स सबसे बड़े मैच विजेता हैं. स्टोक्स ने हालांकि 2019 विश्व कप के बाद सिर्फ नौ एकदिवसीय मैच खेले हैं. वह चोट, मानसिक स्वास्थ्य ब्रेक और कार्यभार प्रबंधन के तहत लंबे समय तक टीम से बाहर रहे.

माइकल वॉन ने भी व्यस्त कार्यक्रम पर उठाया सवाल

इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि खिलाड़ियों के बोझ को कम करने के लिए टीमों को द्विपक्षीय शृंखलाओं में कटौती करनी होगी. उन्होंने कहा, दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड अगर अपनी लीग क्रिकेट का आयोजन करेंगे तो द्विपक्षीय एकदिवसीय और टी20 शृंखलाओं को खत्म करना होगा.

Exit mobile version