24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘कौन कहता है इंसान नहीं उड़ सकता?’ नाथन स्मिथ के सुपरमैन मोमेंट पर सचिन का मजेदार रिएक्शन, Video

Nathan Smith: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में नाथन स्मिथ ने उड़ते हुए जबरदस्त कैच लिया. इस पर अब सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्सशन देते हुए कहा कि कौन कहता है, कि उड़ना केवल पक्षी और प्लेन का काम है. Sachin Tendulkar reaction on Nathan Smith Catch

Audio Book

ऑडियो सुनें

Nathan Smith: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. पहले महीश तीक्षणा ने साल की पहली हैट्रिक ली. उसके बाद नाथन स्मिथ ने ऐसा कैच लिया कि जिसने भी देखा उसने दातों तले उंगली दबा ली. बाउंड्री लाइन पर स्मिथ ने हवा में तकरीबन छह फुट लंबी छलांग लगाई. अब उनके हवा में उड़कर कैच दबोचने का वीडियो शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि केवल पक्षी और प्लेन ही उड़ सकते हैं.  

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन मैदान पर श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान 29वां ओवर चल रहा था. विल ओरोर्रुके ने अपने ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर ईशान मलिंगा ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के ऊपरी किनारे पर लगकर थर्ड-मैन की दिशा में गई. न्यूजीलैंड के मैदान अमूमन छोटे होते हैं, ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी, लेकिन वहां मौजूद स्मिथ ने दाएं हाथ की तरफ दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाई और शानदार कैच लपका. स्मिथ ने लगभग 6 फीट लंबी छलांग लगाई और फिसलते हुए आगे चले गए. उनका यह कैच इतना शानदार रहा कि जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. भारतीत दिग्गज भी स्मिथ के कैच पर हैरान रह गए और उनकी तुलना पक्षी और हवाई जहाज से कर दी. 

दूसरे एकदिवसीय मैच का हाल

बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए. रचिन रवींद्र और मार्क चैपमैन ने अर्द्धशतक बनाया, दोनों ने क्रमशः 79 और 62 रन बनाए. जबकि श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने हैट्रिक के साथ 4 विकेट लिए और वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में 256 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में 142 रन पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से कमिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई और एशियाई टीम 113 रन से मैच हार गई. 

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज जीत ली है. 5 जनवरी को खेला गया पहला मैच कीवी टीम ने 9 विकेट से जीता था. अब इस सीरीज का तीसरा मैच 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा.

विश्व क्रिकेट में पहली बार, विकेट कीपर ने मैदान के बाहर जाकर लपका सूर्यकुमार जैसा कैच, जिसने देखा हुआ हैरान   

ऐसे कैसे बना दिया कोच? कोई अनुभव नहीं…, मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर जमकर निकाली भड़ास  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel