Loading election data...

देश के स्टार क्रिकेटर से है नवनीत कालरा के करीबी रिश्ते ! ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कालाबाजारी में है आरोपी

Navneet Kalra, close relationship with star cricketer, accused in black marketing of oxygen contractor देश में कोरोना संक्रमण से भारी तबाही मची हुई है. ऑक्सीजन की कमी के कारण देश में कई लोगों की मौत भी हुई. इधर ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कालाबाजारी में एक बड़े कारोबारी नवनीत कालरा को ईडी अपनी गिरफ्त में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 3:38 PM
an image

देश में कोरोना संक्रमण से भारी तबाही मची हुई है. ऑक्सीजन की कमी के कारण देश में कई लोगों की मौत भी हुई. इधर ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कालाबाजारी में एक बड़े कारोबारी नवनीत कालरा को ईडी अपनी गिरफ्त में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कालरा ने पूछताछ में देश के एक स्टार क्रिकेटर से उसके करीबी रिश्ते होने की बात कबूली है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार कालरा ने पूछताछ में इस बात को माना की स्टार क्रिकेटर से उसके संबंध हैं और कालरा को क्रिकेटर भइया कह कर बुलाता भी है. हालांकि पुलिस ने क्रिकेटर के नाम का खुलासा नहीं किया है.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कालरा के रेस्टोरेंट कारोबार में देश के दिग्गज बल्लेबाज ने भी इन्वेस्ट कर रखा है. कालरा ने पूछताछ में बताया कि क्रिकेटर को बचपन से जानता है. कालरा का फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट क्रिकेटरों से पटे पड़े हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कालरा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स सनग्लास कम कीमत में उपलब्ध कराता था, इसलिए क्रिकेटरों से उसके अच्छे संबंध हो गये थे.

Also Read: Cricket TOP 5 News: इंग्लैंड दौरे से पहले विराट के लिए दुखद खबर, कोच का हुआ निधन, मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

गौरतलब है कि कालरा को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुग्राम से रविवार रात को गिरफ्तार किया था. खान चाचा, टाउन हॉल और नेगा एंड जू जैसे अपने रेस्तरां से 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रकों की जब्ती के बाद से कालरा फरार था. पुलिस ने बताया कि कालरा के रेस्तरां से जब्त कंसट्रेटर चीन से आयातित थे. जिसे 16 हजार से 22 हजार रुपये के बजाय 50 हजार से 60 हजार की कीमत पर बेचा जा रहा था.

Exit mobile version