20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी को कैसे मिली टीम इंडिया की कप्तानी, शरद पवार ने किया बहुत बड़ा खुलासा

sharad pawar, sachin tendulkar, mahendra singh dhoni, team india टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि धौनी को टीम इंडिया की कप्तानी कैसे मिली थी.

  • NCP प्रमुख शरद पवार ने बताया, धौनी को टीम इंडिया की कप्तानी कैसे मिली थी

  • पवार ने बताया कि सचिन के कहने पर धौनी को टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी थी

  • धौनी दुनिया के एक मात्र कप्तान जिसने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज की

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि धौनी को टीम इंडिया की कप्तानी कैसे मिली थी.

शरद पवार ने बताया कि जब वो बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष थे, उस समय ही धौनी को टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी थी. धौनी को कप्तान बनाने की कहानी बताते हुए पवार ने कहा, 2007 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौर पर गयी थी. उस समय राहुल द्रविड टीम के कप्तान थे.

शरद पवार ने बताया कि उस समय राहुल द्रविड ने उनसे कहा था कि कप्तानी के कारण उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है. वो कप्तानी से इस्तीफा देना चाहते हैं. द्रविड के उस आग्रह के बाद पवार ने सचिन तेंदुलकर से कप्तानी संभालने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

Also Read: IPL 2021 : आईपीएल-14 के पहले मुकाबले में मुंबई और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें मैच का टाइम-टेबल

शरद पवार ने बताया कि उन्होंने इनकार करने के बाद सचिन से ही सलाह मांगी कि आखिर टीम का कप्तान कौन होगा ? तब सचिन ने महेंद्र सिंह धौनी का नाम सुझाया. उस समय सचिन ने धौनी की तारीफ करते हुए कहा था कि इस खिलाड़ी में भारतीय टीम को दुनिया भर में मशहूर करने की क्षमता है. सचिन के उस बयान के बाद धौनी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गयी थी. मालूम हो शरद पवार 2005 से 2008 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष थे.

गौरतलब है कि धौनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी के तीन सबसे बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी दिलाया. धौनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी- टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीती हैं. धौनी ने बतौर कप्तान 332 मैच खेले.

धौनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे, 98 टी20 और 204 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. जिसमें धौनी ने टेस्ट में 4876 रन बनाये. जिसमें उन्होंने 6 शतक, एक दोहरा शतक और 33 अर्धशतक जमाये. वहीं वनडे में धौनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाये. टी20 में धौनी ने 1617 रन बनाये हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 23 अर्धशतक की मदद से 4632 रन बनाये हैं. धौनी ने वनडे में एक विकेट भी लिये हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें