19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें T20 मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. चालिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में भारत ने 20 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है. जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आज के मुकाबले में देखना ये है कि क्या भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज में 4-1 की बढ़त बना पाती है. पिछले मुकाबले में अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया था. वहीं, बल्लेबाजी में रिंकू सिंह और जितेश कुमार का बल्ला बोला. रिंकू ने बल्लेबाजी के दौरान 29 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली थी. वहीं, जितेश ने 19 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 35 रन बनाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़ों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. चालिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IND VS AUS: हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 31वें T20 मैच में आमने सामने होंगी. इससे पहले दोनों के बीच 30 T20 मैचों में आमना सामना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. मुकाबले में जहां भारत 18 वहीं ऑस्ट्रेलिया 11 मैचों में विजयी रहा है. एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत पहले बैटिंग करते हुए सात मैच जीता है जबकि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों में विजयी रहा है. चेज करते हुए टीम इंडिया 10 मैच जीती है जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम छह जीत दर्ज हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 14 में से नौ T20 मैच जीते हैं जबकि पांच में हार मिली है. न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों का आमना सामना चार बार हुआ है जहां दोनों ने दो दो बार बाजी मारी है.

IND VS AUS: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक कुल आठ इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसके अलावा इस मैदान पर आईपीएल के कई मुकाबले भी खेले गए हैं. यहां का फ्लैट विकेट बल्लेबाजों के मुफीद रहा है. यहां छोटी बाउंड्री है. हालांकि हाल में जो मैच यहां खेले गए हैं उनमें हाई और लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. बीते विश्व कप 2023 के दौरान इस मैदान  पर आसानी से 300 का आंकड़ा पार किया गया है. इस मैदान का फायदा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिक मिला है. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें अधिक मुकाबले जीती है. यहां औसत स्कोर 139 का रहा है. इस मैदान पर ओस का कहर देखने को मिल सकता  है. इस मैदान पर ओस अहम रोल अदा कर सकती है.

IND VS AUS: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में दिन और शाम के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक अधिकतम तापमान 22 और 23 के बीच रहने का अनुमान है. लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दर्शकों को पूरे 20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें