भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने रेहान अहमद के ओवर में दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. चाय तक रोहित 97 रन बनाकर खेल रहे थे. चाय के बाद तुरंत ही रोहित के बल्ले से यह शतक निकला. रोहित ने यह शतक उस समय जड़ा जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़े हैं. दूसरे छोर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. जडेजा ने भी 60 से ज्यादा रन बना लिए हैं और धीरे-धीरे शतक के करीब बढ़ रहे हैं.
💯! 👍 👍
Captain leading from the front & how! 🙌 🙌
Well played, Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BAfUCluE2H
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
टॉस जीतकर भारत का बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजकोट की पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग मिला और मार्क वुड ने उसका भरपूर फायदा उठाया. वुड ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जासवाल और शुभमन गिल को आउट किया. रजत पाटीदार टॉम हार्टले का शिकार बने. यशस्वी ने टीम के लिए 10 और पाटीदार ने पांच रन बनाए. जबकि, गिल शून्य पर आउट हो गए. ऐसे में भारत को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी, जो रोहित और जडेजा ने दी.
DO NOT MISS
🎥 That Moment when captain @ImRo45 brought up a fine 💯 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MtK2wm89CQ
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
ध्रुव जुरेल और सरफराज खान कर रहे हैं डेब्यू
टीम इंडिया के दो युवा क्रिकेटर सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल गया है. सरफराज घरेलू सर्किट में मुंबई के लिए खेलते हैं और रणजी में उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाज के कई नमूने दिखाए हैं. काफी समय से उन्हें टीम में शामिल करने का मांग चल रही थी. वहीं, जुरेल को टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई है. दोनों को जब पहला टेस्ट कैप मिला तो उनकी आंखें भर आई. दोनों काफी भावुक नजर आए.
Also Read: IND vs ENG: सरफराज का टेस्ट कैप देख फूट-फूटकर रो पड़े माता-पिता, देखें वीडियो
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.