Khel Ratna Award : गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा समेत 11 को खेल रत्न, शिखर धवन को अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
टोक्यो खेलों में व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया के नाम की सिफारिश बुधवार को खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को भाला फेंक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दहिया सहित 11 खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न के लिए चुना गया.
खेल रत्न के लिए चुने गये 11 खिलाड़ियों में ये हैं शामिल
नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, फुटबॉलर सुनील छेत्री, क्रिकेटर मिताली राज, हॉकी खिलाड़ी पी श्रीजेश, निशानेबाज अवनि लेखरा और मनीष नरवाल, भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और कृष्णा नागर.
Also Read: Neeraj Chopra Video: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का डांस वीडियो वायरल, दलेर मेहंदी के गाने पर जमकर नाचे
शिखर धवन सहित 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार
क्रिकेटर शिखर धवन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज और ऊंची कूद के निषाद कुमार अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल हैं. ओलंपिक में एतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को भी अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 35 खिलाड़ियों को चुना जो पिछले साल पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों की संख्या से आठ अधिक है.
अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गये खिलाड़ियों की सूची
शिखर धवन (क्रिकेट)
सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी)
अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स)
वंदना कटारिया (हॉकी)
भवानी देवी (तलवारबाजी)
मोनिका (हॉकी)
दीपक पुनिया (कुश्ती)
अभिषेक वर्मा (निशानेबाज)
संदीप नरवाल (कबड्डी)
अंकिता रैना (टेनिस)
प्रवीण कुमार (ऊंची कूद)
सुहास एलवाई (पैरा बैडमिंटन)
भाविना पटेल (टेबल टेनिस)
योगेश कथुनिया (डिस्कस थ्रो)
निषाद कुमार (ऊंची कूद)
हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)
शरद कुमार (ऊंची कूद)
सिंहराज अधाना (निशानेबाज)
पिछले साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया, जबकि 2016 रियो खेलों के बाद चार खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. मालूम हो टोक्यो पैरालंपिक (24 अगस्त से पांच सितंबर) में हिस्सा लेने वाले पैरा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी विचार करने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा में विलंब किया गया.