Neil Wagner ने किया सन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ झटके थे 8 विकेट

Neil Wagner Retirement: न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 29 फरवरी से दो दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. टेस्ट सीरीज को लेकर न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. लेकिन इसमें नील वैगनर को शामिल नहीं किया गया. वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

By Vaibhaw Vikram | February 27, 2024 11:28 AM
an image

Neil Wagner Retirement: न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 29 फरवरी से दो दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. टेस्ट सीरीज को लेकर न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. लेकिन इसमें नील वैगनर को शामिल नहीं किया गया. वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे न्यूजीलैंड के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वैगरन टीम इंडिया के खिलाफ यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने आठ विकेट चटकाए थे. आईसीसी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक वैगनर ने कहा, ”यह हफ्ता काफी इमोशनल करने वाला रहा है. आप किसी ऐसी चीज से आसानी से दूर नहीं हो सकते हैं, जिसके साथ लंबे वक्त से जुड़े हों. न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते वक्त हर लम्हे का आनंद लिया है. मैं अपनी वाइफ लाना को शुक्रिया कहना चाहूंगा. उन्होंने मेरा काफी साथ दिया है.’

ऐसी चीज से दूर जाना आसान नहीं: वैगरन

उन्होंने कहा, ‘किसी ऐसी चीज से दूर जाना आसान नहीं है, जिसे आपने इतना कुछ दिया है और जिससे आपको बहुत कुछ मिला है, लेकिन अब दूसरों के लिए आगे बढ़ने और इस टीम को आगे ले जाने का समय आ गया है. मैंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के हर एक पल का आनंद लिया है और एक टीम के रूप में हम जो कुछ भी हासिल कर पाए हैं, उस पर मुझे गर्व है.’

ALSO READ: Mohammad Shami की पैर की हुई सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

Neil Wagner Retirement: 2012 में किया था टेस्ट डेब्यू

मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले वैगनर ने 2012 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और पांच साल बाद उन्हीं विरोधियों के खिलाफ वाशिंगटन में एक टेस्ट में उन्होंने 39 रन देकर सात विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. वैगनर टेस्ट क्रिकेट में लंबे-लंबे स्पेल फेंकने के लिए फेमस थे.

Exit mobile version