Sandeep Lamichhane: दुष्कर्म के आरोपी क्रिकेटर संदीप लामिछाने को मिली जमानत, विदेश यात्रा पर रोक

Sandeep Lamichhane: दुष्कर्म के आरोपी स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को नेपाल की एक अदालत जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया है. हालांकि कोर्ट ने उनकी विदेश यात्रा पर कुछ शर्तों के साथ रोक लगा दी है.

By Sanjeet Kumar | January 12, 2023 7:48 PM

Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को एक अदालत ने जमानत पर रिहाई का आदेश जारी किया है. क्रिकेटर संदीप पर 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है. उन्हें 20 लाख रुपये की जमानत पर कल रिहा किया जाएगा. हालांकि कोर्ट ने उनकी विदेश यात्रा पर कुछ शर्तों के साथ रोक लगा दी है. संदीप ने काठमांडू जिला अदालत द्वारा उसे हिरासत में रखने और बलात्कार के मामले में कार्यवाही आगे बढ़ाने के आदेश के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी.

क्या हैं आरोप?

दरअसल, 17 साल की एक लड़की ने संदीप लामिछाने पर आरोप लगाया है कि उसे 21 अगस्त को पूरे दिन काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर घुमाया और काठमांडू के सिनामंगल के एक होटल में उसके साथ रात में दुष्कर्म किया. शिकायत के तुरंत बाद लामिछाने को उनके पद से निलंबित कर दिया गया और काठमांडू जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. यह शिकायत जब नेपाल में की गयी थी, उस समय स्टार क्रिकेटर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेलने के लिए विदेश में था.


संदीप ने खुद को बताया था बेगुनाह

संदीप ने दुष्कर्म का आरोप लगने पर सफाई देते हुए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि, ‘मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम और प्रसिद्धि बनाने के लिए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा और मैं एक त्वरित परीक्षण के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और मेरी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा. पूरा भरोसा है न्याय मिलेगा. लामिछाने को 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: India Vs Sri Lanka Live Score: भारत को लगा पांचवा झटका, हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर आउट, IND 168/5 (38)
आईपीएल भी खेल चुके हैं संदीप

संदीप लामिछाने आईपीएल खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं. साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें पहली बार नीलामी में 20 लाख रूपये में खरीदा था. 17 वर्षीय लामिछाने लेग स्पिनर हैं. उन्होंने 2016 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे नेपाल आठवें स्थान पर रहा था. संदीप लामिछाने बिग बैश लीग में भी शामिल हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. संदीप नेपाल के सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अबतक 131 टी20 मैच खेले हैं और 18.18 की औसत और 6.85 की इकॉनमी से 181 विकेट लिए हैं.

Next Article

Exit mobile version