क्रिकेट में हर दिन नये-नये कारनामे की खबर सामने आती है. रोजाना नये रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई टूट जाते हैं. नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुए दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ऐसा ही कारनामा एक गेंदबाज ने कर दिखाया है, जिसकी चर्चा इस समय जमकर हो रही है. दरअसल नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 6 विकेट चटकाये.
नेपाल के लिए अब तक 12 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेल चुके संदीप लामिछाने ने अपने स्पेल में 5.1 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें केवल 11 रन दिये और पापुआ न्यू गिनी के 6 बल्लेबाजों का पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Also Read: T20 World Cup: श्रीलंका वर्ल्ड कप टीम की घोषणा, देखें कौन अंदर, कौन बाहर
लामिछाने की घातक गेंदबाजी के दम पर उनकी टीम नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को 151 रन से रौंद डाला. नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित पौडेल के 86 रन, कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला के 45 और करण केसी के 42 रनों की पारी के दम पर 49.3 ओवर में 233 रन बनाया. जबकि पूरी टीम ऑल आउट हो गयी.
Also Read: IPL 2021: दुबई में विराट-अनुष्का का ग्रैंड वेलकम, होटल का कमरा पहुंचते ही सरप्राइज हुए विरुष्का
जवाब में पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम केवल 19.1 ओवर में ही केवल 82 रन बनाकर ढेर हो गयी. नेपाल की धमाकेदार जीत में 6 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज लामिछाने को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया.
इधर लामिछाने की घातक गेंदबाजी को देखकर क्रिकेट फैन्स उनकी तुलना अफागानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान से कर रहे हैं. लामिछाने अपनी गुगली से इस समय क्रिकेट फैन्स को दीवाना बना रहे हैं.