World Cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा, दूसरी बार किया बड़ा उलटफेर

नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्ली बर्रेसी के 41 रनों की पारी और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 68 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में पूरी टीम 229 पर ऑल आउट हो गई. लेकिन बांग्लादेश की टीम को 42.2 ओवर में ही केवल 142 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला जीत लिया.

By ArbindKumar Mishra | October 28, 2023 9:54 PM
undefined
World cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा, दूसरी बार किया बड़ा उलटफेर 5

वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से हरा दिया और अपनी दूसरी जीत दर्ज किया. इसके साथ नीदरलैंड की टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में दूसरी बार बड़ा उलटफेर किया. पहले दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया था, फिर आज बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज की.

World cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा, दूसरी बार किया बड़ा उलटफेर 6

कोलकाता के ईडन गार्डन में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्ली बर्रेसी के 41 रनों की पारी और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 68 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में पूरी टीम 229 पर ऑल आउट हो गई. लेकिन गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को 42.2 ओवर में ही केवल 142 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला जीत लिया.

World cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा, दूसरी बार किया बड़ा उलटफेर 7

नीदरलैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर कहर ढाया

नीदरलैंड की बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही, लेकिन गेंदबाजों ने कोलकाता में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पॉल वैन मीकेरेन ने 7.2 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर बांग्लादेश के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा बास डी लीडे ने भी दो विकेट चटकाये. आर्यन दत्त, वान वीक और एकरमैन ने एक-एक विकेट लिए. बांग्लादेश को 19 रन पर दो झटका नीदरलैंड के गेंदबाजों ने दिया. फिर 142 के स्कोर पर दो विकेट चटकाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

World cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा, दूसरी बार किया बड़ा उलटफेर 8

दूसरी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में नीदरलैंड की बड़ी छलांग

बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में नीदरलैंड की टीम ने लंबी छलांग लगाई. 10वें नंबर से अब नीदरलैंड 8वें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि बांग्लादेश 9वें स्थान पर पहुंच गया है. नीदरलैंड के 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद 4 अंक हो गए हैं, जबकि -1.277 नेट रन रेट है. जबकि बांग्लादेश की टीम के 6 मैच में एक जीत और 5 हार के बाद दो अंक हैं. जबकि नेट रन रेट -1.338 है.

Next Article

Exit mobile version