Loading election data...

Netherlands vs Sri Lanka : दक्षिण अफ्रीका को हराकर तहलका मचाने वाली नीदरलैंड की टीम का आज श्रीलंका से मुकाबला

श्रीलंका ने अभी तक अपने तीनों मैच गंवाए हैं जबकि नीदरलैंड के तीन मैच में दो अंक हैं. प्वाइंट टेबल में नीदरलैंड आठवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका दसवें स्थान पर है.

By Agency | October 21, 2023 11:32 AM
an image

Netherlands vs Sri Lanka : साइब्रैंड एंगलब्रेख्त और लोगन वान बीक के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां 49.4 ओवर में 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. एंगलब्रेख्त ने 82 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है. उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे.

एंगलब्रेख्त और वान बीक ने अर्धशतक जमाया

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 35 वर्षीय एंगलब्रेख्त और वान बीक ने अपने वनडे करियर में पहली बार अर्धशतक जमाए. उन्होंने 22वें ओवर में ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली जब नीदरलैंड कासुन रजिता (50 रन देकर 4 विकेट) और दिलशान मदुशंका (49 रन देकर चार विकेट) से मिले झटकों के कारण 6 विकेट पर 91 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था. एंगलब्रेख्त दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने 2016 में सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था. उनका परिवार 2021 में नीदरलैंड में बस गया था इसके बाद उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मैच खेला.

Also Read: विश्वकप में 150 रन बनाकर डेविड वाॅर्नर ने बनाया ये रिकाॅर्ड,रोहित शर्मा के इस कारनामे को अपने नाम करने से चूके
नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

दक्षिण अफ्रीका को हराकर आत्मविश्वास से भरी नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके शीर्ष छह बल्लेबाजों में कॉलिन एकरमैन (29), मैक्स ओडाउड (16) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (16) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप मैच में शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलट फेर करने वाले नीदरलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने एक विकेट खोकर 42 रन बनाया है.

Exit mobile version