Loading election data...

PCB के नये चीफ बने नजम सेठी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों को लेकर कही यह बात

पाकिस्तान सरकार ने रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से बर्खास्त करते हुए नजम सेठी का नया अध्यक्ष बनाया है. सेठी ने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर बात की है. भारत के एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद रमीज राजा ने कई धमकियां दी थी.

By AmleshNandan Sinha | December 22, 2022 8:19 PM
an image

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नये प्रमुख नजम सेठी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारत के साथ क्रिकेट संबंधों के मामले में वह सरकार की सलाह पर काम करेंगे. रमीज राजा को पीसीबी प्रमुख के पद से हटाये जाने के बाद सेठी को बुधवार को अगले चार महीनों के लिए देश में खेल के मामलों को चलाने के लिए 14 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

भारत पाकिस्तान नहीं खेलते द्विपक्षीय सीरीज

नजम सेठी ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि जब पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय और अन्य क्रिकेट संबंधों की बात आती है तो दोनों देशों की सरकारों से परामर्श किया जाना चाहिए. बता दें कि भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है. 26 नवंबर 2009 को मुंबई आतंकवादी हमले के बाद उस समय निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर दी गयी थी.

2012 में पाकिस्तान की टीम आयी थी भारत

पाकिस्तान 2012 में छह मैचों की एक सफेद गेंद सीरीज खेलने के लिए भारत की यात्रा की थी, लेकिन पिछले 10 वर्षों में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुआ है. दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं. अक्टूबर में एक विवाद तब छिड़ गया जब एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारत अगले साल 50 ओवर के एशिया कप के लिए अगले साल पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. जिसके बाद पीसीबी के मौजूदा चीफ रमीज राजा ने धमकी दी थी अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से वे हट जायेंगे.

Also Read: PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, रमीज राजा की छुट्टी, नजम सेठी बने नये चेयरमैन
टीम चयन से नाखुश हैं सेठी

सेठी ने कहा कि उनका मुख्य काम 2014 के संविधान को पूरी तरह से लागू करना और पुरानी व्यवस्था के तहत बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और जनरल बॉडी को पुनर्जीवित करना और 120 दिनों के भीतर चुनाव कराना है. इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यभार संभालने के बाद इस्तीफा देने से पहले 2013 से 2018 के बीच अध्यक्ष और सीईओ रहे सेठी पुराने प्रबंधन द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम की घोषणा से नाखुश दिखायी दिये. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि टीम में बदलाव की जरूरत है या नहीं. हम देखेंगे कि क्या नये विचारों की जरूरत है. यह बेहतर होता अगर टीम की घोषणा नहीं की जाती.

कई बदलाव करेंगे नये पीसीबी चीफ

पाकिस्तान सरकार ने बुधवार रात अधिसूचना जारी कर रमीज राजा को हटाते हुए प्रबंधन समिति की नियुक्ति की पुष्टि की. लेकिन मौजूदा मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी थी. सेठी ने स्पष्ट संकेत दिये कि क्रिकेट से जुड़े क्षेत्रों सहित बोर्ड में बदलाव होंगे. सेठी ने यह भी स्पष्ट किया कि देश के प्रधानमंत्री विभागीय टीमों और क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का पुनरुद्धार चाहते हैं.

Exit mobile version