18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड ने 18 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में हराया, निकोल्स का शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 टेस्ट में न्यूजीलैंड की सिर्फ पांचवीं जीत है. साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए.

New Zealand vs South Africa न्यूजीलैंड ने 18 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में हराया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन में ही पारी और 276 रन हराया.

टिम साउथी की घातक गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टिम साउथी (Tim Southee) ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम हेगले ओवल में दूसरी पारी में सिर्फ 32 ओवर में 111 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 34 रन से की थी.

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका केवल 95 रन पर आउट

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 95 रन ही बना पाई थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल्स के 105 और टॉम ब्लंडेल के 96 रन की बदौलत 482 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. तेज गेंदबाज मैट हेनरी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 23 रन देकर सात विकेट चटकाने के अलावा दूसरी पारी में भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड की एकमात्र पारी में उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए.

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का खराब प्रदर्शन

दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज तेंबा बावुमा (41) और विकेटकीपर काइल वेरिने (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. इस जीत से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्ट शृंखला जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए हैं.

टिम साउथी ने 14वीं बार टेस्ट में चटकाये 5 या उससे अधिक विकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 टेस्ट में न्यूजीलैंड की सिर्फ पांचवीं जीत है. साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने इस दौरान न्यूजीलैंड में 200 टेस्ट विकेट के आंकड़े को भी पार किया और रिचर्ड हैडली को पछाड़कर न्यूजीलैंड में टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें