न्यूजीलैंड के कप्तान Tim Southee ने की MS Dhoni के इस रिकॉर्ड की बराबरी, बल्लेबाजी में किया कमाल
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाकर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. साउदी आम तौर पर एक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाये.
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शनिवार को उन्होंने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान, साउथी ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एक बड़ा छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके छक्कों की संख्या एमएस धोनी के बराबर 78 हो गयी. इस मामले में साउदी अब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स से बस छह छक्के दूर हैं.
साउदी ने अब तक 700 विकेट चटकाये
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टिम साउदी ने दो छक्के लगाये और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथी 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज भी बन गये हैं. जेम्स एंडरसन ने घातक शुरुआती स्पेल के साथ विश्व टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर पहुंचने की पुष्टि की. इंग्लैंड शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर सीरीज में जीत के कगार पर है.
Also Read: IPL 2023: एमएस धोनी ने लगाये लंबे-लंबे छक्के, चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीतने को तैयार
जैक लीच ने चटकाये 3 विकेट
इंग्लैंड के 435-8 पर अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद, अनुभवी सीमर एंडरसन के 3-37 के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे दिन ब्लैक कैप्स को 138-7 पर रोक दिया. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल बाधित हुआ. स्पिनर जैक लीच ने भी तीन विकेट चटकाये. न्यूजीलैंड अब भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 297 रन पीछे है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट 153 रन बनाकर नाबाद रहे.
That is some 𝗖𝗟𝗘𝗔𝗡 hitting 🏏
Tim Southee now equals MS Dhoni for number of Test match 6️⃣s with 78… #NZvENG pic.twitter.com/1qoa2odbMt
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 25, 2023
हैरी ब्रूक ने बनाये 186 रन
हैरी ब्रूक 186 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे दिन बारिश के कारण लगभग 25 ओवर का नुकसान हुआ. इंग्लैंड के पास अभी भी लगातार सातवीं टेस्ट जीत का मौका है. आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 267 रन से जीता था. इससे पहले खेला गया वार्मअप मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ था. इंग्लैंड लगातार टेस्ट में आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रहा है और उसके इसका फायदा भी मिल रहा है.