न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, गैरी स्टीड 2025 तक बने रहेंगे टीम के मुख्य कोच
New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया है. स्टीड का कार्यकाल इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद खत्म होने वाला था. अब वह साल 2025 तक न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे.
Gary Stead reappointed New Zealand head coach: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बड़ा फैसला लेते हुए अलग-अलग प्रारूप के लिये अलग कोच रखने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और साथ ही टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के कार्यकाल को आगे बढ़ा दिया है. अब वह साल 2025 तक न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. स्टीड का कार्यकाल इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद खत्म होने वाला था. हालांकि, इस फैसले के तहत 51 साल के कोच स्टीड अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भी टीम के कोच रहेंगे.
स्टीड पर हमें पूरा भरोसा है : न्यूजीलैंड क्रिकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, ‘गैरी स्टीड का मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला सबकी सहमति से लिया गया है. हमारे पास हर फॉर्मेट के अलग-अलग कोच बनाने का प्रस्ताव भी आया था. हमारी इस विषय पर चर्चा हुई, लेकिन सभी इसपर सहमत नहीं हुए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘स्टीड पर हमें पूरा भरोसा है. वह लंबे समय से टीम के साथ हैं. खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और विभिन्न संघों के कोचों की ओर से गैरी के पक्ष में जबर्दस्त समर्थन था. उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है और हमें यकीन है कि वह टीम को काफी कुछ दे सकते हैं. गैरी ने भी टीम के साथ बने रहने की इच्छा जताई है.
The decision follows a long and thorough consultative process during which Stead, arguably New Zealand’s most successful men’s coach, received unanimous support for continuing in the role.https://t.co/do54zxV3Be
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 10, 2023
इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की भी पुष्टि की है कि विदेशी दौरों पर अलग-अलग सपोर्ट स्टाफ को चुना जाएगा. खास तौर के स्किलसेट वाले स्पेशलिस्ट या उन परिस्थितियों की अच्छी जानकारी रखने वाले को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जाएगा. सकलैन मुश्ताक, ल्यूक राइट और थिलन समरवीरा को क्रमशः पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका दौरे के लिए नियुक्त किया गया था. साथ ही शेन बॉन्ड और स्टीफन फ्लेमिंग भी कंसलटेंट के तौर पर चुना था.
2018 से टीम के मुख्य कोच हैं स्टीड
गौरतलब है कि गैरी स्टीड साल 2018 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच बने थे. स्टीड के कोच रहते न्यूजीलैंड ने पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीता और उनकी कोचिंग में टीम 2019 के वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंची थी. उस समय इंग्लैंड ने उन्हें हराया था. इसके बाद टीम साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी. हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.