Loading election data...

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 402 रन का लक्ष्य, भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने जमाया तीसरा शतक

पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में केन विलियमसन ने वापसी की. चोट से बाहर निकलते हुए टीम में वापसी करते हुए उन्होंने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली.

By ArbindKumar Mishra | November 4, 2023 3:16 PM

वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों की विशाल लक्ष्य रखा है. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय मूल के रचिन रविंद्र की 108 रनों की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप में जमाया तीसरा शतक

रचिन रविंद्र ने मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जमाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओपनिंग की और 94 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान रचिन ने 15 चौके और एक छक्का जमाया. रविंद्र मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया था और 11 चौके व 5 छक्के जमाए थे.

वापसी करते ही केन विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी

पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में केन विलियमसन ने वापसी की. चोट से बाहर निकलते हुए टीम में वापसी करते हुए उन्होंने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली. हालांकि केन अपना 14वां शतक नहीं बना पाए.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के बीच 180 रनों की साझेदारी

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रचिन रविंद्र और कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की लंबी साझेदारी निभाई. डेवोन कॉनवे के (39 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन) जल्द आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर उतरे और रविंद्र के साथ मिलकर लंबी साझेदारी निभाई. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका कप्तान विलियमसन के रूप में लगा, जब टीम का स्कोर 248 रन था. जबकि टीम को पहला झटका 68 रन पर कॉनवे के रूप में लगा था.

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 60 रन देकर तीन विकेट चटकाया. इसके अलावा हसन अली, इफ्तखार अहमद और हासिर राउफ ने एक-एक विकेट चटकाए.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो वाला मैच

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए आज करो या मरो वाला मैच है. दोनों टीमें अबतक 7-7 मैच खेली हैं, जिसमें चार-चार मैच जीते हैं. दोनों के 8-8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे और पाकिस्तान की टीम 6ठे स्थान पर बनी हुई है. कोई भी आज का मैच हारती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version