Loading election data...

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित, श्रीलंका के दौरे पर भी संशय

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के कारण न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि फरवरी में श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में भी जल्द ही फैसला लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 10:35 AM

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण न्यूजीलैंड का सीमित ओवरों का ऑस्ट्रेलिया दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है. 24 जनवरी से 9 फरवरी के लिए निर्धारित इस दौरे में पर्थ, होबार्ट और सिडनी में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और कैनबरा में एक टी-20 मैच शामिल था.

न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वे इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि मैच कब खेले जा सकते हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं, ओमिक्रॉन के आगमन ने न्यूजीलैंड सरकार को बहुत सारे बदलाव करने के लिए प्रेरित किया. जिसके परिणामस्वरूप सभी आने वाले यात्रियों पर 10-दिन की अनिवार्य क्वारेंटाइन लगायी गयी है.

Also Read: जिस गेंद पर कैच छूटा उसी एक गेंद पर न्यूजीलैंड के विल यंग ने बना लिए 7 रन, देखें मजेदार वीडियो

न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे की तिथि बढ़ाने पर एक प्रस्ताव रखा और इसे दोनों देशों की सहमति से इसे स्थगित कर दिया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि स्थगित फिक्स्चर कब खेले जाएंगे, इस पर चर्चा जारी है. जल्द ही इसकी घोषणा की दी जायेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि जिन दर्शकों ने टिकटें खरीद ली थीं, उनका पैसा वापस कर दिया जायेगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टीम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम की जल्द ही घोषणा करेगी. ऑस्ट्रेलिया को 11 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि हम जानते हैं कि प्रशंसक निराश होंगे, लेकिन वैश्विक महामारी के कारण परिस्थितियों में जो बदलाव आया उसको समझने के लिए सभी का धन्यवाद.

Next Article

Exit mobile version