12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और दोनों का मुकाबला देखने लायक होगा. दोनों टीमों की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 10

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका बुधवार को आमने सामने होंगी तो यह दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला देखने लायक होगा. दोनों ही टीम के बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 11

मौजूदा विश्व कप के अधिकांश मुकाबले एकतरफा रहे हैं लेकिन अगर दो करीबी मुकाबले चुने जाएं तो चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत और न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया रोमांचक मैच, जिसमें 388 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम पांच रन पीछे रह गई.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 12

दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश की दावेदार हैं और अगर बल्लेबाज चल निकले तो यह रोमांचक मैच होगा. न्यूजीलैंड के छह मैचों में आठ अंक हैं. लगातार चार जीत के बाद धर्मशाला में नतीजे उसकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे. ऐसे में एक पराजय से अफगानिस्तान (छह अंक) और पाकिस्तान (चार अंक) के रास्ते खुल सकते हैं.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 13

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका (छह मैचों में दस अंक) के जीतने पर 12 अंक हो जायेंगे और वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के इस मैदान पर स्पिनरों को काफी मदद मिली है और इसी के दम पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका पर सात विकेट से जीत दर्ज की थी.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 14

बल्लेबाजों में यह मुकाबला अनुभव और युवा जोश का भी है. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक तीन शतक समेत 431 रन बना चुके हैं. वहीं युवा रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए 406 रन बना लिये हैं जिनके पास सचिन तेंदुलकर सा प्रवाह और राहुल द्रविड़ सरीखी दृढता है.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 15

रचिन के हवाई शॉट देखने लायक होते हैं. इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर होने के कारण संपूर्ण पैकेज हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास अगर पावर हिटर हेनरिच क्लासेन हैं तो न्यूजीलैंड के पास जिम्मी नीशाम हैं. डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिए एक्स फैक्टर हैं तो डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 16

एडेन मार्कराम की तुलना ग्लेन फिलिप्स से हो सकती है क्योंकि शानदार बल्लेबाज होने के साथ दोनों उम्दा स्पिनर भी हैं. दोनों कप्तानों टेम्बा बावुमा और टॉम लाथम में भी विरोधी आक्रमण को नेस्तनाबूद करने का माद्दा है.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 17

गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका को कैगिसो रबाडा के फिट होने की उम्मीद होगी जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके थे. रबाडा की मौजूदगी ही विरोधी टीम को भयभीत करने के लिए काफी है. उनके होने से गेराल्ड कॉर्ट्जे और मार्को जेनसन जैसे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Undefined
World cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में होगी बल्लेबाजों की जबर्दस्त टक्कर 18

दक्षिण अफ्रीका के पास बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शम्सी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. वैसे न्यूजीलैंड ने कुलदीप यादव को बखूबी खेला था तो चिंता की बात नहीं है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें