New Zealand vs Sri Lanka: जैकब डफी द्वारा अंतिम समय में की गई गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को माउंट माउंगानुई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में आठ रन से शानदार जीत दर्ज की. ओपनर पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के 121 रनों की शानदार साझेदारी के बावजूद श्रीलंका अंत में हार गया. 173 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा श्रीलंका आधे समय में ही उसने बिना किसी नुकसान के 95 रन बना लिए थे. 14वें ओवर में जब श्रीलंका का स्कोर 121-0 था. डफी ने चार गेंदों में तीन विकेट लेकर खेल को बदल दिया. सभी बल्लेबाजों का कैच मिशेल हे ने विकेट के पीछे पकड़े, जिसकी शुरुआत मेंडिस के 36 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट होने से हुई.
निसांका ने खेली 90 रनों की कमाल की पारी
पथुम निसांका ने 60 गेंदों पर 90 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. यह उनका सर्वोच्च टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर था. इसके बाद कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. मेहमान टीम ने 43 रन के अंदर 8 विकेट गंवा दिए, जिसमें न्यूजीलैंड ने बड़ी सफलता हासिल की. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने कहा, “हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था.” असालंका तीन रन बनाकर आउट हो गए और उन्होंने एक कैच भी छोड़ा.
ये भी पढ़ें…
नीतीश रेड्डी पर पैसों की बारिश, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किया नकद इनाम का ऐलान
नीतीश रेड्डी के पहले शतक पर रोने लगे टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री, देखें वीडियो
पूरी टीम को जिम्मेदारी लेनी चाहिए : असालंका
असालंका ने कहा, “पथुम और कुसल ने अच्छी बल्लेबाजी की, मेरे साथ-साथ बाकी सभी को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.” न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि डफी ने 21 रन देकर तीन विकेट लेकर खेल का रुख बदल दिया. घरेलू टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए थे और पारी में डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल ने शतकीय साझेदारी की थी. यह जोड़ी 10वें ओवर में साथ आई जब न्यूजीलैंड का स्कोर 65-5 था और दोनों ने 105 रन की साझेदारी की, लेकिन अंतिम ओवर में दोनों आउट हो गए.
मिशेल और ब्रेसवेल ने जड़े अर्धशतक
मिशेल 42 गेंदों पर 62 रन बनाकर स्टंप आउट हुए जबकि ब्रेसवेल 33 गेंदों पर 59 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. सेंटनर ने कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ी साझेदारी थी, जिस तरह से उन्होंने इसे अंजाम दिया, उन्होंने इसे कुछ समय तक झेला और फिर दबाव बनाकर काफी अच्छा स्कोर बनाया.” बिनुरा फर्नांडो ने अपने दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया और 22 रन देकर 2 विकेट लिए.