9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस 5 रन से चूका हीरो, वरना 147 साल के क्रिकेट इतिहास में नीतीश रेड्डी बना डालते यह रिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी पारी से ढेरों रिकॉर्ड बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बस 5 रन से चूक गए.

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेाबाज नीतीश रेड्डी के नाम रहा. उन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर ने केवल भारतीय पारी को संभाला बल्कि उसे फॉलोऑन से बचाते हुए अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने कल 105 रन बनाए और आज चौथे दिन रविवार को अपनी पारी में 9 रन जोड़कर 114 रन पर अपनी पारी समाप्त की. उनकी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस पारी से उन्होंने चौथा सबसे युवा भारतीय शतकवीर बनने का कारनामा किया. इसके साथ ही आज की पारी ने उन्हें एक और रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया. 

दरअसल नीतीश ने अपनी पारी से ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा 8वें नंबर या उससे नीचे किसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. वे पहले नंबर पर स्थापित इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर से 5 रन से चूक गए. मैट प्रायर ने 2011 में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पाकिस्तान के बल्लेबाज यासिर शाह हैं, जिन्होंने 113 रन बनाए थे. जबकि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एडम पारोर हैं, जिन्होंने 2001 में 110 रन बनाए थे.   

ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी विदेशी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन

मैट प्रायर- 118 रन, सिडनी, 2011

नीतीश रेड्डी- 114 रन, मेलबोर्न, 2024

यासिर शाह- 113 रन, एडिलेड, 2019

एडम पारोर- 110 रन, 2001

गेरी अलेक्जेंडर- 108 रन, 1961

चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का कहर

नीतीश रेड्डी की पारी की बदौलत आज रविवार को चौथे दिन भारत ने अपनी पारी 369 रन पर समाप्त की. नीतीश के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 474 रन के आधार पर 105 रन की लीड मिली. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है. बुमराह ने 4 विकेट लिए तो सिराज ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया. दूसरी पारी में कंगारू टीम 173 रन पर 9 विकेट गंवा चुका था, लेकिन दसवें विकेट के लिए नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की साझेदारी ने उसका स्कोर 228 रन तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया अब 333 रन की लीड ले चुका है. भारत कल पांचवें दिन जल्द से जल्द अंतिम विकेट लेकर बल्लेबाजी करना चाहेगा. 

‘वाइल्ड फायर’ नीतीश रेड्डी का महा धमाका, ताकते रह गए कंगारू खिलाड़ी, चौथे टेस्ट में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

आंख में आंसू, हाथ जोड़कर ईश्वर को धन्यवाद, बेटे के शतक पर ऐसा रहा नीतीश के पिता का रिएक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें