Nitish Reddy ने बनाया शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली और युवराज की लिस्ट में हुए शामिल

Nitish Reddy: भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने अपने डेब्यू सीरीज में ही तहलका मचा दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर गेंदबाजी में दो विकेट भी चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

By AmleshNandan Sinha | October 10, 2024 10:28 PM

Nitish Reddy: टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में धमाल मचा दिया. उन्होंने न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. रेड्डी टी20आई में अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अपने दूसरे ही टी20आई में नितीश ने महज 34 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शानदार 74 रन बनाए. उनके रन 217.65 के स्ट्राइक रेट से आए. 21 साल और 136 दिन की उम्र में नितीश भारत के लिए पहला टी20आई अर्धशतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

Nitish Reddy: रोहित शर्मा इस मामले में टॉप पर

टेस्ट और वनडे में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2007 में पहले आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 साल और 143 दिन की उम्र में पहला टी20आई अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी थे. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत एक समय 50 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था. तब नितीश ने अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और 13 गेंदों पर 13 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था. अगली 21 गेंदों पर उन्होंने 61 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे.

Rohit Sharma ने एक्सीडेंट में घायल मुशीर खान से की मुलाकात, कप्तान की तस्वीर वायरल

Nitish Reddy: स्पिन के खिलाफ नीतीश की शानदार बल्लेबाजी

युवा ऑलराउंडर खास तौर पर स्पिन के खिलाफ प्रभावशाली रहे. उन्होंने स्पिन के खिलाफ 19 गेंदों में 53 रन बनाए. टी20I पारी में स्पिन की 10 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में, नितीश रेड्डी का 278.94 का स्ट्राइक रेट (19 गेंदों में 53 रन) केवल रुतुराज गायकवाड़ के 305.55 के स्ट्राइक रेट से पीछे है. गायकवाड़ ने 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 गेंदों में 55 रन बनाए थे. नितीश ने स्पिन के खिलाफ एक चौका और अपने सभी सात छक्के लगाए.

Nitish Reddy: इस मामले में विराट की लिस्ट में हुए शामिल

नीतीश टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्पिन के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में युवराज सिंह और विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं. अभिषेक शर्मा 2024 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 65 रन की पारी के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि युवराज सिंह 2012 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी के साथ उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं. 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 रन की पारी के साथ रुतुराज गायकवाड़ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 2022 में दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ 54 रन की पारी के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद नितीश रेड्डी का नाम आता है, जिन्होंने नई दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली.

Next Article

Exit mobile version