World Cup 2023: ‘पंचक काल’ में नहीं होता कोई शुभ काम, टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मैच! जानें क्या है वजह?

भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 का अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. यह मैच पुणे में 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद भारत 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद टीम इंडिया को सात दिनों का आराम मिला है.

By AmleshNandan Sinha | October 19, 2023 3:51 PM

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पुणे में वर्ल्ड कप 2023 का अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलेगी. भारतीय टीम पुणे में मंगलवार और बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभ्यास भी करेगी. टीम रविवार को पुणे पहुंची थी. रविवार और सोमवार को टीम को आराम दिया गया था. इसके बाद भारत 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. इसके बाद भारत सात दिनों तक कोई मैच नहीं खेलेगा. इन सात दिनों में एक दिन शारदीय नवरात्रि की नवमी, एक दिन दशहरा और पांच दिन पंचक काल है. भारत अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. हिंदू मान्यता के अनुसार पंचक काल में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद भारत भी पंचक काल में अपना कोई मुकाबला नहीं खेलेगा. हालांकि देखा जाए तो वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल आईसीसी तय करती है. इसलिए यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि टीम इंडिया को सात दिन का आराम पंचक काल की वजह से दिया गया है.

कब से कब तक है पंचक काल

वैदिक पंचांग के अनुसार, अक्टूबर महीने में पंचक काल की शुरुआत 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 04 बजकर 21 मिनट पर हो रही है. इसका समापन 28 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 07 बजकर 30 मिनट पर होगा. गरुड़ पुराण के मुताबिक पंचक काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हानि उठानी पड़ती है. इस काल में रोजमर्रा के कुछ काम भी वर्जित हैं. इस अवधि में शुभ कार्य करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.

Also Read: IND vs PAK: ‘बैट नहीं पावर है’, रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को दिखाया अपना बाइसेप, देखें मजेदार वीडियो

पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अब तक सफर शानदार रहा है. अपने ने अपने तीन में से तीनों मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया था. उस मुकाबले में गेंदबाजों ने कंगारुओं को 199 के स्कोर पर समेट दिया था. बाद में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी दम दिखाया और भारत को 2 रन के स्कोर पर 3 झटके दिए. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने कमाल की साझेदारी की और दोनों के अर्धशतक के दम पर भारत यह मुकाबला 6 विकेट से जीत गया.

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की आसान जीत

दूसरे मुकाबले की बात करें तो भारत ने अफगानिस्तान पर आसान जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान हशमतुल्ला शहीदी के 80 रनों की पारी और अजमतुल्ला के अर्धशतक के दम पर आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए. जवाब में भारत ने 35 ओवर में 273 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने आग उगला और उन्होंने 84 गेंद पर 131 रनों की पारी खेली. रोहित ने इस मैच में 16 चौके और पांच चौके जड़े. विराट कोहली ने अपना दूसरा अर्धशतक बनाया.

Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आए अमेरिकी यूट्यूबर ishowspeed हुए रोहित शर्मा के कायल

वर्ल्ड कप में भारत से 8वीं बार हारा पाकिस्तान

टीम इंडिया ने तीसरी जीत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की. यह वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर आठवीं जीत थी. पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में भारत को एक बार भी नहीं हरा पाया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 191 रनों पर सिमट गयी. टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. जवाब में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 30.3 ओवर में यह मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने 86 रनों की यादगार पारी खेली. उन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा.

टीम इंडिया के आगामी मुकाबले

  • 19 अक्टूबर 2023 – भारत बनाम बांग्लादेश – एमसीए स्टेडियम, पुणे.

  • 22 अक्टूबर 2023 – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला.

  • 29 अक्टूबर 2023 – भारत बनाम इंग्लैंड – एकाना स्टेडियम, लखनऊ.

  • 02 नवंबर 2023 – भारत बनाम श्रीलंका – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.

  • 05 नवंबर 2023 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – ईडन गार्डन्स, कोलकाता.

  • 12 नवंबर 2023 – भारत बनाम नीदरलैंड – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.

भारत की वर्ल्ड कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

Also Read: Watch: विराट कोहली इफेक्ट! वर्ल्ड कप के मैच में नवीन उल हक को मिला दिल्ली के दर्शकों का साथ

Next Article

Exit mobile version