World Cup 2023: राहुल द्रविड़ के लिए नहीं है कोई छुट्टी, टीम इंडिया कर रही थी आराम और ‘दीवार’ कर रहे थे काम

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उस समय भी आराम नहीं कर रहे थे, जब टीम इंडिया को अभ्यास से दो दिनों के लिए छूट दी थी. भारतीय टीम रविवार को पुणे पहुंच गई थी. लेकिन टीम ने रविवार और सोमवार को प्रैक्टिस नहीं की. टीम जब आराम कर रही थी उस समय भी राहुल द्रविड़ काम कर रहे थे.

By AmleshNandan Sinha | October 17, 2023 5:00 PM
an image

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अगले असाइनमेंट के लिए पुणे पहुंच चुकी है. टीम रविवार को ही पुणे पहुंच गयी थी, जहां उसका सामना 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में बांग्लादेश से होने वाला है. इस मुकाबले से पहले खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम नं सोमवार को भी अभ्यास नहीं किया. वे जोरदार स्वागत के बीच रविवार दोपहर पुणे पहुंचे और सीधे अपने होटल के कमरे में चले गए. बीसीसीआई ने पुष्टि की कि टीम मंगलवार शाम को ही नेट्स पर उतरेगी. भारतीय टीम ने शनिवार को अहमदाबाद में इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी भीड़ के सामने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. भले ही खिलाड़ियों को दो दिन की छुट्टी दी गयी हो लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए कोई छुट्टी नहीं थी. द्रविड़ तब भी ड्यूटी पर थे जब टीम के अन्य सभी सदस्य सोमवार को अपने कमरे में थे.

पिच का मुआयना करने स्टेडियम पहुंचे राहुल द्रविड़

जैसे ही भारतीय टीम ने पुणे की धरती पर कदम रखा, राहुल द्रविड़ होटल से सीधे पिच को देखने सीधे आयोजन स्थल एमसीए स्टेडियम चले गए. द्रविड़ ने पिच की प्रकृति पर चर्चा करते हुए क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ के साथ कुछ समय बिताया. द्रविड़ का यह कदम इसलिए अधिक मायने रखता है क्योंकि यह पुणे में इस विश्व कप का पहला मैच होगा और स्वाभाविक रूप से कुछ ऐसे फैक्टर हो सकते हैं जो मैच को प्रभावित कर सकते हैं.

Also Read: IND vs PAK: ‘बैट नहीं पावर है’, रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को दिखाया अपना बाइसेप, देखें मजेदार वीडियो

14 में से 8 पारियों में बने हैं 300 से अधिक रन

पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक वनडे की 14 पारियों में से 8 बार एक पारी में टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है. पिछली बार जब यहां एकदिवसीय मैच खेला गया था तो दोनों टीमों भारत और इंग्लैंड ने 300 से अधिक रन बनाए थे और भारत ने इंग्लैंड को सात रनों से हराया था. सबसे मजेदार बात यह थी कि किसी भी बल्लेबाज ने एक भी शतक नहीं लगाया था.

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें गुरुवार को भी इसी तरह की पिच मिलेगी. जिससे रन बनाने का सिलसिला जारी रहे. रोहित इस टूर्नामेंट में अब तक छक्का लगाने के मिशन पर हैं. वह टूर्नामेंट की तीन पारियों में ही 11 छक्के लगा चुके हैं. पुणे की पिच के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर यह लाल मिट्टी की पिच होगी तो गेंदबाजों को अतिरिक्त टर्न मिलेगा. वहीं, अगर काली मिट्टी की पिच हुई तो रनों की बारिश होगी.

Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े

शाकिब अल हसन की चोट से चिंतित है बांग्लादेश

इस टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश की शुरुआत एकदम अलग तरह की रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ अपने तीनों मैच काफी मजबूती से जीते हैं और खबर लिखे जाने तक अंक तालिका में शीर्ष पर है. दूसरी ओर, बांग्लादेश ने अपने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को हराया लेकिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश को कप्तान शाकिब अल हसन की फिटनेस को लेकर रहेगी. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी. कुल मिलाकर भारत मजबूती से अपना चौथा मुकाबला भी जीतने का प्रयास करेगा.

Exit mobile version