रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, पूर्व पाक क्रिकेटर ने चुनी 2021 की टी-20 टीम
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने वर्ष 2021 के लिए अपनी एक टी-20 टीम चुनी है. इसमें उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं दी है. केएल राहुल और डेविड वॉर्नर को भी उन्होंने टीम से बाहर रखा है. उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखा है.
साल 2021 बस समाप्त होने ही वाला है. सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 2021 से अपना सर्वश्रेष्ठ चुनने का समय आ गया है और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रविवार को 2021 के लिए अपनी टी-20 टीम चुनकर इस चलन की शुरुआत की. साल के कुछ बड़े नाम इस टीम में शामिल हैं जबकि प्रारूप के कुछ सितारे सूची में जगह बनाने में असफल रहे हैं.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी टीम की घोषणा करते हुए दानिश कनेरिया ने अपनी टीम के लिए 12 लोगों को चुना. इस टीम में उन्होंने चार भारतीय, तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रखा. साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो खिलाड़ी और न्यूजीलैंड से एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है. टीम में भारतीय दोनों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं दी गयी है.
Also Read: जब कप्तानी के बार में सुनकर अनुष्का के सामने रोने लगे थे विराट, कोहली ने खुद बताया पूरी कहानी
उन्होंने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की पाकिस्तान की सलामी जोड़ी को अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना. पांच शतक और दो अर्धशतक के साथ इस जोड़ी ने 2021 में 1165 रन की सांझेदारी की. उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर को शामिल करके शीर्ष क्रम को पूरा किया, जिन्होंने एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 143.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 65.44 पर 589 रन बनाए हैं.
कनेरिया की टीम में चार ऑलराउंडर हैं, जो मध्य क्रम को मजबूत बनाते हैं. ये हैं लियाम लिविंगस्टोन, जो टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक थे, ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के नायक मिशेल मार्श भी मध्य क्रम में हैं. भारत की ओर से ऑलराउंटर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को टीम में शामिल किया गया है.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया में गूंजा ‘विराट-विराट’, एशेज सीरीज में हुआ कोहली का जिक्र, सुनकर फैन्स हो जाएंगे खुश
इसके बाद कनेरिया ने शाहीन शाह अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे तीन घातक तेज गेंदबाजों और एडम जम्पा जैसे लेग स्पिनर को गेंदबाजी आक्रमण के लिए रखा है. कनेरिया ने अंत में ऋषभ पंत को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया है. टीम में कुछ स्टार खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और टी-20 विश्व कप के मैन ऑफ द सीरीज डेविड वार्नर भी नहीं हैं.