‘टैटू नहीं तो सेलेक्शन नहीं’, 6 मैच में 664 रन जड़ने वाला खिलाड़ी हुआ इग्नोर, BCCI पर भड़के हरभजन
Harbhajan Singh: चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया है. उन्होंने 6 मैचों में 120.07 के स्ट्राइक रेट से 664 रन जड़ दिए हैं. इन 6 पारियों में वह केवल एक बार आउट हुए हैं.
Harbhajan Singh: विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने सिर्फ छह पारियों में 664 रन बना डाले हैं. उनके इस स्कोर में 5 शतक और 120.07 की शानदार स्ट्राइक रेट शामिल है. सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि नायर अपनी 6 पारियों में केवल एक बार आउट हुए हैं. जिसमें नायर केवल एक बार आउट हुए हैं. इस अविश्वसनीय प्रदर्शन ने उन्हें अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया है. अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की मांग उठने लगी है. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया है.
5 पारियों में नाबाद रहे करुण नायर
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने करुण नायर के बारे मे विस्तार से बात की. भज्जी ने कहा कि दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट के दौरान तिहरा शतक लगाने के बाद नायर हर जगह मशहूर हो गए थे, लेकिन टीम से बाहर किए जाने से पहले उन्होंने केवल तीन और टेस्ट मैच खेले. हरभजन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं उनके आंकड़े देख रहा हूं. 2024/25 में उन्होंने छह पारियां खेलीं, 5 में नाबाद रहे और 664 रन बनाए. उन्होंने 120 की स्ट्राइक रेट से खेला है. और वे उन्हें नहीं चुनते. यह अनुचित है.’
यह भी पढ़ें…
RCB स्टार ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दमदार शतक, 99 गेंद पर जड़े 102 रन
17 साल के इस बल्लेबाज ने 117 गेंद पर 181 रन जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जायसवाल को छोड़ा पीछे
घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वालों का हो चयन
पूर्व स्पिनर ने चयन के मानदंडों पर भी सवाल उठाए और कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को खराब फॉर्म के कारण रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत नहीं किया जा रहा है. हरभजन ने कहा, ‘कई खिलाड़ियों का चयन सिर्फ दो मैचों के आधार पर होता है, कुछ का चयन सिर्फ आईपीएल के आधार पर होता है. तो उनके लिए नियम अलग क्यों हैं? लोग कहते हैं कि रोहित और विराट फॉर्म में नहीं हैं और आप उन्हें रणजी में भेज रहे हैं. लेकिन जो रणजी खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं… आप उन्हें अनदेखा क्यों कर रहे हैं? ये लोग कब खेलेंगे? वे यहां रन बना रहे हैं.’
अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम क्यों : भज्जी
हरभजन ने पूछा, ‘अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम… ऐसा नहीं होना चाहिए. जब वे रन बना रहे हों, तो आपको उन्हें खिलाना चाहिए, है न? उनके शरीर पर टैटू नहीं है, वे फैंसी कपड़े नहीं पहनते, क्या यही वजह है कि आप उन्हें नहीं चुन रहे हैं? क्या वे कड़ी मेहनत नहीं करते?’ नायर गुरुवार को विदर्भ की ओर से एकबार फिर मैदान पर उतरेंगे जब उनकी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से भिड़ेगी.
करुण नायर के लिए शानदार रहा साल 2024
करुण नायर ने 2024 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी सफलता का आनंद लिया, जहां उन्होंने 44.42 की औसत से 1,466 रन बनाए. उनके इस सत्र में 4 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल थे, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 202* था. इसके अलावा, नायर ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में भी प्रभावित किया, जहां उन्होंने सात मैचों में 48.70 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे.