गांगुली, धौनी नहीं, एस श्रीसंत ने इसे चुना अपना फेवरेट कप्‍तान

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी हैलो एप के जरिये एक लाइव सेशन में हिस्सा लिया और एक सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को जवाब दिया.

By Sameer Oraon | May 2, 2020 6:48 PM

कोरोना वायरस के कारण अभी खेल की सारी गतिविधियां ठप है, इस वजह से सभी क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और उनके मन उठने वाले सभी सवालों का जवाब भी दे रहे हैं, इसी बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी हैलो एप के जरिये एक लाइव सेशन में हिस्सा लिया और एक सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को जवाब दिया. इसी बीच उनसे सवाल पूछा गया कि भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा के 264 वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो रिकॉर्ड तो खुद रोहित ही तोड़ सकते हैं, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह लिमिटेड ओवर के इस प्रारूप में तिहरा शतक भी लगा सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा हालांकि मुझे लगता है कि भारत के कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल भी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी रोहित के इस वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं.

जब उनसे उनका फेवरेट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कपिल देव का नाम लिया. उस पत्रकार ने ये सवाल रैपिड फायर राउन्ड में पूछा था. यही नहीं सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में भी उन्होंने कपिल देव का ही नाम लिया.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को 264 रनों की पारी खेली थी. ये दोहरा शतक उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बनाया था. इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे. हाल ही रोहित ने अपना 33 वां जन्मदिन बनाया था.

श्रीसंत ने बताया कि वो अपने व्यक्तिगत जीवन में कैसे हैं

आपको बता दें कि श्रीसंत ने इस इस लाइव सेशन में बताया कि वो अपने व्यक्तिगत जीवन में कैसे हैं. उन्होंने बताया कि वह काफी धार्मिक हैं और रोज सुबह जल्दी उठकर पूजा करना उनके रूटीन का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि श्रीसंत 2007 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप टीम के हिस्सा रह चुके हैं, वो आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में क्रिकेट से दूर हो गए थे, बीसीसीआई ने उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया था जिसके बाद वो इसके लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ते रहे. उनका ये बैन 13 सितंबर 2020 को खत्म होगा.

Next Article

Exit mobile version