18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL में MS Dhoni नहीं रोहित शर्मा हैं सर्वश्रेष्ठ कप्तान, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने किया दावा

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित शर्मा आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. उन्होंने रोहित को एमएस धोनी से ऊपर रखा है. रोहित ने पांच बार आईपीएल की खिताब जीती है, जबकि धोनी ने सीएसके के लिए चार बार ट्रॉफियां उठायी हैं.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी के ऊपर रखा है. मुंबई इंडियंस ने 15 वर्षों में पांच आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं. जबकि सीएसके ने अब तक चार ट्रॉफियां अपने नाम की हैं. हालांकि दोनों टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी खराब रहा था.

आईपीएल का 15 साल का मना जश्न

वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल के 15 साल के जश्न के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नंबर आपको सबकुछ बयां कर देते हैं. देखिये एम एस धोनी को भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव था और फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने. रोहित शर्मा का कप्तानी का पहला अनुभव मुंबई इंडियंस के साथ था और वहीं से उनकी सफलता की यात्रा शुरू हुई. इसलिए रोहित इस श्रेय से सबसे ज्यादा हकदार हैं.

Also Read: India vs Australia: दूसरे टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा
सहवाग ने गांगुली की भी की तारीफ

वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली की भी तारीफ की और कहा कि सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान बने और उन्होंने नयी और अलग चीजें आजमायीं. उनकी कप्तानी में भारत नंबर एक वनडे टीम बना. हालांकि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया. हरभजन ने कहा, मैं अपना वोट धोनी को दूंगा क्योंकि पहले ही साल से वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले. उन्होंने फ्रेंचाइजी को सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा की.

हरभजन ने धोनी को बताया सर्वश्रेष्ठ

हरभजन ने कहा कि जिस तरह से धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठायी, वह अद्भुत है. अन्य कप्तानों ने भी अच्छा किया है और टूर्नामेंट जीते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर मेरा वोट धोनी को जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर आप ट्रॉफियों को देखें तो रोहित शर्मा ने पांच ट्राफियां जीती हैं जबकि एम एस धोनी के नाम चार ट्रॉफी रही हैं. मैं दोनों टीमों के लिये खेला हूं. मेरा दिल अब भी मुंबई इंडियंस के लिये धड़कता है क्योंकि मैं इसके लिये 10 साल तक खेला लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में बिताये गये दो वर्षों ने मुझे काफी कुछ सिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें