पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारत की स्टार पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तान की एक टीवी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरी शादी की. सानिया के साथ शोएब की दूसरी शादी थी और उनका एक पांच साल का बेटा भी है. सानिया और शोएब पिछले काफी समय से अलग रह रहे हैं. बेटा अपनी मां के साथ रहता है. अब तक शोएब ने दूसरी शादी कर ली है तो यह बात स्पष्ट को गई कि उनका सानिया का तलाक हो गया है. शोएब की शादी के बाद सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा कि यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है.’. इसका मतलब है कि सानिया ने शोएब को तलाक दे दिया था.
शोएब मलिक ने की तीसरी शादी
शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. सानिया के समर्थन में कई फैंस ने अपने पोस्ट शेयर किए. कई लोगों ने शोएब की काफी आलोचना भी की. आपको बता दें कि शोएब मलिक पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की है. कुछ भारतीय क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने दूसरी शादी की है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का इसमें रिकॉर्ड है.
Also Read: सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने रचाई दूसरी शादी, इस एक्ट्रेस से किया निकाह
मोहम्मद अजहरूद्दी ने भी की है दो शादियां
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दी ने भी दो शादियों की हैं. अजहर ने पहली शादी नौरीन से की, जिनसे उनके दो बेटे, असद और अयाज हैं. उनकी शादी तब विवादों में आ गई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से उनके अफेयर की खबरें जोरों पर थीं. इसके बाद अजहर ने नौरीन को तलाक दे दिया और 1996 में बिजलानी से शादी कर ली. हालांकि, 2010 में संगीता और अजहर की शादी भी तलाक के साथ खत्म हो गई.
Also Read: कौन है सना जावेद, जो बनी शोएब मलिक की तीसरी पत्नी, सानिया मिर्जा से पहले भी कर चुके हैं शादी
इमरान खान की तीन शादियां
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक दो नहीं बल्कि तीन शादियां की है. 995 में इमरान ने 42 की उम्र में ब्रिटेन के अरबपति जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा से पहली शादी की. पेशे से पत्रकार जेमिमा ने 2004 तक इमरान के साथ रहीं. इसके बाद दोनों का तलाक हो गया. इमरान की दूसरी शादी छह जनवरी 2015 को रेहम खान हुई. दोनों के बीच का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला. इमरान और रेहम ने शादी के नौ महीने बाद यानी 30 अक्टूबर 2015 को ही तलाक ले लिया. इमरान खान ने पंजाब के राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली बुशरा बीबी से 2018 में तीसरी शादी की. बुशरा की भी ये दूसरी शादी थी.