7 पारियों में 6 में नॉटआउट, 5 शतक, 752 का औसत, करुण नायर ने ठोका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा

Champions Trophy: विदर्भ के कप्तान करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन जड़ दिए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल है. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए दावा पेश किया है.

By AmleshNandan Sinha | January 16, 2025 7:54 PM

Champions Trophy: चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने धमाकेदार बल्लेबाज कर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. महाराष्ट्र के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नायर ने 200 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंद पर नाबाद 88 रन जड़ दिए. उनकी इस दमदार पारी और दोनों सलामी बल्लेबाजों ध्रुव शोरे और यश राठौड़ के शतक के दम पर विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बना डाले.

टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं करुण नायर

न केवल कप्तानी से बल्कि करुण नायर ने अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 5 शतक की मदद से 752 रन बनाए. उनके 5 में से 4 शतक लगातार आए हैं. वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. उनका औसत भी इस दौरान 752 का रहा और स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का रहा. उनका सर्वोच्च स्कोर इस टूर्नामेंट में 163 रन रहा है. नायर सात पारियों में केवल एक बार आउट हुए हैं.

यह भी पढ़ें…

‘टैटू नहीं तो सेलेक्शन नहीं’, 6 मैच में 664 रन जड़ने वाला खिलाड़ी हुआ इग्नोर, BCCI पर भड़के हरभजन

बीसीसीआई इस भारतीय दिग्गज को बनाने वाला है टीम का बैटिंग कोच, रिपोर्ट में बड़ा दावा

करुण नायर ने जड़े 4 लगातार शतक

महाराष्ट्र के खिलाफ नायर ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर टीम को 350 के स्कोर के पार पहुंचाया. विदर्भ की अगुआई कर रहे कर्नाटक के बल्लेबाज 48वें ओवर की शुरुआत में 51 रन बनाकर खेल रहे थे. आखिरी 13 गेंदों पर नायर ने 37 रन ठोककर अपनी फिनिशिंग पावर का परिचय दिया. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण के स्कोर 88, 122, 112, 111, 163, 44* और 112* हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय बल्लेबाजी सवालों के घेरे में

ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कलई खुल गई, जहां टीम को 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. ऐसे में 50 ओवर के प्रारूप में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं को एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश होगी, जिसे आउट करना मुश्किल हो.

कोई भी गेंदबाज नायर को नहीं कर पाया परेशान

विजय हजारे में करुण नायर बल्लेबाजी के दौरान काफी सहज दिखे और कोई भी घरेलू गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर पाया. करुण नायर का क्रिकेट सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक तिहरा शतक लगाने के बावजूद, उन्हें कुछ ही समय बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. एक बार इस बल्लेबाज ने अपना दम दिखाया है और उम्मीद है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर ब्लू जर्सी में देखा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version