नयी दिल्ली : 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली के भारत के टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने की खबरों ने कई क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. इस कदम से इस बात की भी अटकलें तेज हो गयी हैं कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कोहली की जगह भारत का कप्तान कौन बनेगा.
मुंबई इंडियंस के 34 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा इस पद के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन इस बात की भी चर्चा है कि लंबे समय में कप्तानी संभालने के लिए किन खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकता है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार, केएल राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भविष्य में कप्तानी संभालने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राष्ट्रीय टीम में अधिक जिम्मेदारी दी जा सकती है.
Also Read: अगर रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान तो इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम से छुट्टी
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टॉक से बात करते हुए कहा कि अगर आप एक नये कप्तान के बारे में सोच रहे हैं, तो मुझे लगता है कि केएल राहुल को देखा जा सकता है. उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. अब भी इंग्लैंड में, उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी. वह आईपीएल और 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा है. मुझे लगता है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है.
गावस्कर ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए बहुत प्रभावशाली नेतृत्व दिखाया है. उन्होंने कप्तानी के बोझ को अपनी बल्लेबाजी को प्रभावित नहीं होने दिया. 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 29 वर्षीय राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 38 वनडे और 48 टी-20 मैच खेले हैं.
केएल राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. उन्होंने 2018 में पंजाब किंग्स में जाने से पहले टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि आईपीएल 2021 के पहले सीजन में पंजाब किंग्स ने 8 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. फिर भी दूसरे सीजन में टीम से काफी उम्मीदें हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.