Australian Open : टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की मां ने ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों पर उनके बेटे को ‘कैदी’ की तरह रखने का आरोप लगाया है. स्टार टेनिस खिलाड़ी की मां ने कहा कि उसके साथ ‘अनुचित’ सलूक हो रहा है. आपको बता दें कि गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर स्टार टेनिस खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया गया था. इससे पहले दसवां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के इरादे से आये जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया. बीस ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके इस दिग्गज खिलाड़ी को कम से कम एक और रात आव्रजन विभाग के कैद में बिताना पड़ा.
जोकोविच ने गुरुवार को इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया. मंगलवार को सुनवाई होगी. वहीं प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नियम एकदम साफ है. आपको मेडिकल छूट लेनी होगी जो उसके पास नहीं थी. हमने सीमा पर बात की और वहीं ये हुआ. जोकोविच के देश सर्बिया के राष्ट्रपति ने उनके साथ हुए बर्ताव की निंदा की है. जोकोविच को रात भर मेलबर्न हवाई अड्डे पर रखा गया. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन को आठ घंटे यह जानने के लिए इंतजार करना पड़ा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश मिलेगा या नहीं. बाद में कानूनी कार्रवाई तक होटल भेज दिया गया.
Also Read: MS Dhoni: संन्यास के बाद भी कमाई के मामले में नंबर-1 हैं धोनी, सचिन और रोहित शर्मा से भी आगे हैं माही
ऑस्ट्रेलिया में वीजा रद्द होने स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने की सजा दुनिया भुगत ही रही है. जोकोविच को नियमों का पालन करना चाहिए. विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने कहा कि यदि उसके पास नियमों से वैध छूट थी, तो उसे यहां होना चाहिए. अगर नहीं है, तो नहीं. ऑस्ट्रेलियन ओपन के पूर्व टूर्नामेंट निदेशक पॉल मैकनामी ने कहा कि उसने नियमों के अनुसार खेला, उसे छूट मिली वह नौ बार का चैंपियन है. लोगों को पसंद आये या नहीं, लेकिन वह ‘फेयरप्ले’ का हकदार है. वह नियम नहीं बनाता.
-
20-20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं 34 साल के जोकोविच.
-
इस बार उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम पर थीं.
-
17 जनवरी से इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जायेगा.
-
ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगा चुके खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जायेगी.