13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप भी पहन सकते हैं Team India की नई जर्सी, जानिए कैसे खरीदे और क्या है कीमत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले टीम इंडिया की नई जर्सी जारी हो चुकी है. खास बात यह है कि फैंस भी भारतीय टीम की यह जर्सी पहन सकते हैं. ऐसे में यहां जानिए कैसे भारतीय टीम की जर्सी खरीद सकते हैं आप.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले टीम इंडिया की नई जर्सी जारी हो चुकी है. भारतीय टीम की नई जर्सी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जर्सी सामने आने के साथ ही फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, फैंस भी टीम इंडिया की यह जर्सी पहन कर खुद को स्पेशल बना सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप टीम इंडिया की यह जर्सी कैसे और किस कीमत पर खरीद सकते हैं.

आप भी पहन सकते हैं टीम इंडिया की नई जर्सी

भारतीय टीम की नई जर्सी फैंस भी पहन सकते हैं. दरअसल, टीम इंडिया की यह जर्सी फैंस बहुत आसानी से खरीद सकते हैं. फैंस को इसे लेने के लिए 4,999 रुपये खर्च करने होंगे. फैंस टीम इंडिया की इस जर्सी को एडिडास इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.adidas.co.in/) पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं. आप एडिडास इंडिया पर जाकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मट (टेस्ट, टी20 और वनडे) की जर्सी खरीद सकते हैं. आप यहां से महिला क्रिकेटरों की जर्सी भी खरीद सकते हैं. ऐसे में आप भी अपने फेवरेट क्रिकेटर की जर्सी पहनना चाहते हैं तो अभी एडिडास इंडिया पर जाकर नई जर्सी ऑर्डर करें.

टीम इंडिया की नई जर्सी में दिखा अलग स्वैग

एडिडास इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भारतीय टीम की नई जर्सी का वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हरमनप्रीत कौर समेत भारतीय पुरुष और महिला टीम के प्लेयर्स एडिडास की नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया की यह नई जर्सी पहनकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, हरमनप्रीत कौर काफी जोश में नजर आ रहे हैं. नई जर्सी पहनकर विराट कोहली वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह किंग होने का एहसास दिलाएगी पर गेम से बड़ा कुछ नहीं है ये भी याद दिलाएगी. वहीं सभी खिलाड़ी यह जर्सी पहनकर यह भी कह रहे हैं कि इस जर्सी के लिए अपनी फिलिंग समझाना इम्पॉसिबल है. पर जर्सी पहनकर कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें