17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NZ vs ENG: 147 साल में पहली बार, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया धाकड़ टेस्ट रिकॉर्ड

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. टीम ने कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर ली है.

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 104 रनों की लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने ‘बजबॉल’ को फिर से आजमाया और रिकॉर्ड 12.4 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. मेहमान टीम ने इतिहास में 100 से अधिक रन का पीछा करने के लिए सबसे कम ओवरों का इस्तेमाल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड आज हारने वाली टीम न्यूजीलैंड के नाम थी. न्यूजीलैंड ने 2017 में इसी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ 18.4 ओवर में 109 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

NZ vs ENG: सबसे तगड़ा रन रेट का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड

104 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जैक क्रॉली को सिर्फ एक रन पर खो दिया. इसके बाद बेन डकेट (18 गेंदों में 27 रन), टेस्ट डेब्यू करने वाले जैकब बेथेल (37 गेंदों में 50* रन) और जो रूट (15 गेंदों में 23* रन) ने अपनी टीम को सिर्फ 12.4 ओवर में जीत दिला दी. एक और रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ. 8.21 का रन रेट किसी भी टीम द्वारा 100 या उससे अधिक रन के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया अब तक का सबसे अधिक रन रेट है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पास था. उसने 1983 में किंग्स्टन में भारत के खिलाफ 172 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 6.82 की रन रेट हासिल की थी.

IND vs AUS: कोहली से सीखो और अपना रास्ता ढूंढो, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पोंटिंग ऐसा क्यों कह रहे हैं

Ben Duckett: सहवाग का एक रिकॉर्ड तोड़ दूसरे पर निशाना, यह इंग्लिश बल्लेबाज केवल रिकॉर्ड बना रहा है

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी

टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में यह पहली बार था जब किसी टीम ने 100 या उससे अधिक के रन का पीछा करते हुए 8 से अधिक की रन रेट बनाए रखी. इंग्लैंड ने अब लगातार पांच सीरीज (दो घरेलू और तीन विदेशी) का पहला टेस्ट जीता है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उनकी आखिरी हार एशेज 2023 (एजबस्टन) में हुई थी. मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. केन विलियमसन (197 गेंदों में 93 रन) और ग्लेन फिलिप्स (87 गेंदों में 58 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 348/10 का स्कोर बनाया. ब्राइडन कार्से (4/64) और शोएब बशीर (4/69) इंग्लैंड के शीर्ष गेंदबाज थे.

Nz Vs Eng
Nz vs eng: 147 साल में पहली बार, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया धाकड़ टेस्ट रिकॉर्ड 2

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने दर्ज की 8 विकेट से शानदार जीत

अगली पारी में हैरी ब्रूक (197 गेंदों में 171 रन) के शानदार शतक और ओली पोप (98 गेंदों में 77 रन) के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (146 गेंदों में 80 रन) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने 151 रनों की बढ़त हासिल की, लेकिन पूरी टीम 499 रनों पर ऑल आउट हो गई. अपनी अगली पारी में, केन (61 रन) और डेरिल मिशेल (84 रन) के अर्धशतकों के बावजूद, कीवी टीम 254 रन पर ढेर हो गई. जिससे उन्हें केवल 103 रन की बढ़त मिली. इंग्लैंड ने आठ विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें