कुसल परेरा के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, 46 गेंदों पर शतक लगाकर मचाया तहलका

NZ vs SL: कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक लगाया. वे श्रीलंका की ओर से केवल तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 मुकाबले में शतक लगाया है.

By Anant Narayan Shukla | January 2, 2025 3:33 PM
an image

NZ vs SL: श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है. श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में तहलका मचा दिया है. आज गुरुवार को नेल्सन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ​​बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक लगाकर किसी श्रीलंकाई द्वारा सबसे तेज टी20 शतक बनाया. इसके साथ ही उन्होंने किसी श्रीलंकाई द्वारा टी20I में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर का कुसल मेंडिस का रिकॉर्ड भी तोड़ा. परेरा श्रीलंका की ओर से केवल तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक लगाया है.

परेरा ने 44 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.56 रहा. यह सबसे छोटे प्रारूप में परेरा का 16वां 50 से अधिक स्कोर था. परेरा ने अपनी इस पारी से तिलकरत्ने दिलशान की सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. दिलशान ने 55 गेंद में शतक लगाया था. अविष्का फर्नांडो (17) के साथ 41 और फिर असलांका के साथ 100 रन की साझेदारियां करके उन्होंने बड़े स्कोर की नींव रखी. बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने अपने 20 ओवरों में 218-5 रन बनाए. 

मेजबान न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के लिए अपने अब तक के सर्वोच्च रन का पीछा करने की जरूरत थी. न्यूजीलैंड ने पहले दो मैच क्रमशः 8 और 45 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. लेकिन इस मैच में श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी की. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविन्द्र ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 69 रन बनाए. टिम रॉबिन्सन ने 21 गेंदों पर 37 रन और डेरिल मिशेल ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें असलांका के अंतिम ओवर में लगाए गए चार छक्के शामिल थे. श्रीलंका की ओर से असलांका सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 50 रन देकर तीन विकेट लिए. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच रविवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा.

Rohit Sharma सिडनी टेस्ट से बाहर! गौतम गंभाीर के जवाब ने मचाई हलचल

सचिन तेंदुलकर के ट्वीट ने बदली सुशीला की दुनिया, गांव की नन्हीं गेंदबाज क्रिकेट में उभरती नई उम्मीद

Exit mobile version