15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND A vs NZ A : भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए टीम की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच अगले महीने सितंबर से तीन चार दिवसीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को टीम ए की घोषणा कर दी है. इस टीम में सात अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले खिलाड़ियों को भारत दौरे के लिए चुना गया है.

भारत ए और न्यूजीलैंड ए (IND A vs NZ A) के बीच अगले महीने सितंबर से तीन चार दिवसीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को टीम ए की घोषणा कर दी है. इस टीम में सात अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले खिलाड़ियों को भारत दौरे के लिए चुना गया है. वहीं, इनके साथ टीम में पहली बार न्यूजीलैंड ए का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, इन खिलाड़ियों में चाड बोवेस, मैट फिशर, बेन लिस्टर, रॉबी ओ’डोनेल और जो वॉकर शामिल हैं.

रॉबी ओ’डोनेल होंगे ए टीम के कप्तान

अगले महीने से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए टॉम ब्रूस (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स) और रॉबी ओ’डोनेल (ऑकलैंड) को न्यूजीलैंड ए टीम का सह-कप्तान बनाया गया है. 26 अगस्त को टीम भारत दौरे के लिए रवाना होगी. न्यूजीलैंड ए ने आखिरी बार 2017 में भारत का दौरा किया था. वहीं इस आगामी दौरे पर होने वाले चार दिवसीय मुकाबले बैंग्लोर में और एकदिवसीय मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.

Also Read: IND vs ZIM : केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली शानदार जीत

खिलाड़ियों को टेस्ट करने का अच्छा मौका : गैविन लारसन

इस दौरे को लेकर न्यूजीलैंड के सेलेक्टर गैविन लारसन ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम और टूर काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इस टूर में हम अपने खिलाड़ियों को क्वालिटी अपोनेंट के खिलाफ खेलने का परखने और टेस्ट करने का मौका होता है. हम इस टूर पर हमारी मिक्स टीम को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस टीम में पिछले घरेलू सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रॉबी ओ’डोनेल और टॉम ब्रुश होंगे. वहीं उनके साथ युवा प्रतिभावान खिलाड़ी मैट फिशर और जो वॉकर भी होंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस टूर पर मार्क चैपमैन, जैकब डफी और डेन क्लेवर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव भी बहुत काम आएगा.

भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए टीम

टॉम ब्रूस (कैप्टन), रॉबी ओ’डॉनेल, चाड बोवेस , जो कार्टर, मार्क चैपमैन , डेन क्लीवर, जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन, सीन सोलिया , लोगान वैन बीक और जो वॉकर.

न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए

पहला चार दिवसीय मैच – 1-4 सितंबर (बैंगलोर)

दूसरा चार दिवसीय मैच – 8-11 सितंबर (बैंगलोर)

तीसरा चार दिवसीय मैच – 15-18 सितंबर (बैंगलोर)

पहला वनडे मैच – 22 सितंबर (चेन्नई)

दूसरा वनडे मैच- 25 सितंबर (चेन्नई)

तीसरा वनडे मैच – 27 सितंबर (चेन्नई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें