Ind vs WI: Obed McCoy ने T20 में भारत के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

भारत के खिलाफ तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में 6 विकेट चटकाने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं. मैककॉय से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक भी के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कीमो पॉल के नाम दर्ज था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 3:00 PM

India vs West Indies भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गयी. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 19.4 ओवर में केवल 138 रन पर ऑल आउट हो गयी. भारत के इस हाल में पहुंचाने में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय (Obed McCoy ) की बड़ी भूमिका रही है. मैककॉय ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर भारत के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

भारत के खिलाफ मैककॉय ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में 6 विकेट चटकाने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं. मैककॉय से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक भी के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कीमो पॉल के नाम दर्ज था. पॉल ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था.

Also Read: West Indies vs India, 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, ओबेद मैकॉय ने लगाया विकेट का सिक्सर

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए Obed McCoy को चुना गया मैन ऑफ दी मैच

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए Obed McCoy को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. मैककॉय ने 4 ओवर की गेंदबाजी में भारत के स्टार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक शामिल हैं. इसके अलावा मैककॉय ने आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को भी अपना शिकार बनाया.

मैककॉय का अंतरराष्ट्रीय करियर

25 साल के ओबेद मैककॉय ने वेस्टइंडीज की ओर से अबतक 2 वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने वनडे में 109 रन देकर चार विकेट चटकाये हैं. जबकि टी20 में अबतक 29 विकेट लिये हैं. ओबेद आईपीएल में भी 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 11 विकेट चटकाये हैं.

Next Article

Exit mobile version