Loading election data...

ओडिशा की महिला क्रिकेटर का शव कटक के पास जंगल में मिला, जांच में जुटी पुलिस

ओडिशा की एक महिला क्रिकेटर का शव कटक के पास जंगल से बरामद किया गया है. महिला 11 जनवरी से लापता थी और इसकी रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी. महिला क्रिकेटर का नाम राजश्री स्वांई है. जंगल में इसका शव पेड़ से झूलता मिला था. मृतका के परिवार ने हत्या की आशंका जतायी है.

By Agency | January 13, 2023 4:49 PM

भुवनेश्वर : ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वांई 11 जनवरी से लापता थी और उनका शव शुक्रवार को कटक के करीब घने जंगल में मिला. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कटक के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा कि उनका शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था. राजश्री के कोच ने बृहस्पतिवार को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी.

उन्होंने कहा कि गुरूदिझाटिया पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस को अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला है. उनके परिवार ने हालांकि आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गयी है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी आंखों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. राजश्री का स्कूटर जंगल के करीब मिला था और उनका मोबाइल फोन भी बंद था.

पुलिस ने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जायेगी. उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि राजश्री सहित करीब 25 महिला क्रिकेटर ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) द्वारा बाजराकाबाटी क्षेत्र में आयोजित ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा थीं जो पुडुचेरी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए था. सभी एक होटल में ठहरी हुई थीं. ओडिशा राज्य महिला क्रिकेट टीम की घोषणा 10 जनवरी को की गयी थी लेकिन राजश्री अंतिम सूची में शामिल नहीं थी.

पुलिस ने कहा कि अगले दिन खिलाड़ी अभ्यास के लिये तांगी क्षेत्र में क्रिकेट मैदान में गयीं लेकिन राजश्री ने अपने कोच को बताया कि वह अपने पिता से मिलने के लिये पुरी जा रही हैं. हालांकि पुलिस ने भी अपने प्रारंभिक बयान में इसे आत्महत्या नहीं बताया है और कहा कि हर पहलू की जांच के बाद ही कोई बयान जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version