रॉबिन्सन पर ECB ने लगाया 8 मैच का बैन, फिर भी भारत के खिलाफ खेल सकेंगे टेस्ट शृंखला
India vs England : विवादित ट्वीट के कारण 8 मैचों के निलंबन की सजा काट रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें इसीबी ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलने की अनुमति दे दी है. पैनल ने इंग्लैंड टीम से रॉबिन्सन के निलंबन और वाइटलिटी ब्लास्ट के दो मैचों को गिना. उसके बाद उन्हें खेलने की अनुमति दी गई.
India vs England : विवादित ट्वीट के कारण 8 मैचों के निलंबन की सजा काट रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें इसीबी ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलने की अनुमति दे दी है. पैनल ने इंग्लैंड टीम से रॉबिन्सन के निलंबन और वाइटलिटी ब्लास्ट के दो मैचों को गिना. उसके बाद उन्हें खेलने की अनुमति दी गई.
दरअसल ओली पर लगाये गये बैन की अवधि पूरा हो चुका है. रॉबिन्सन पर 3200 पाउंड का जुर्माना लगाया गया था. एक स्वतंत्र पैनल क्रिकेट अनुशासन आयोग ने 30 जून को मामले की सुनवाई की. सुनवाई के बाद पैनल ने तय किया कि उन पर 8 मैचों का निलंबन लगाया जाये जिनमें से पांच दो साल के लिये निलंबित होंगे.
ईसीबी ने कहा , रॉबिन्सन ने 2012 से 2014 के बीच किये गए कई अपमानजनक ट्वीट को लेकर ईसीबी के दिशा निर्देश 3.3 और 3.4 के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी. उस समय वह 18 और 20 वर्ष के थे.
इधर रॉबिन्सन ने एक बार फिर अपने पुराने ट्वीट को लेकर माफी मांगी. उन्होंने कहा, मैं उन ट्वीट को लेकर शर्मिंदा हूं और माफी मांग चुका हूं. मेरे पेशेवर कैरियर में मेरे और परिवार के लिये यह सबसे कठिन समय था. मैं इससे आगे बढ़ना चाहता हूं और अपने अनुभव से दूसरों की मदद करना चाहता हूं.
मालूम हो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट में रॉबिन्सन ने डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने अपने पूराने ट्वीट को लेकर माफी मांगी थी. जिसके बाद से काफी बवाल हुआ और उनपर 8 मैचों का बैन लगाया. हालांकि उस मुकाबले में रॉबिन्सन ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी.
गौरतलब है भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत चार अगस्त से होगी. पहला टेस्ट 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा.