9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर अब क्रिकेट पर भी, टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे में हुआ बड़ा बदलाव

कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को थोड़ा छोटा किया गया है. भारत अब वहां केवल 3 टेस्ट और 3 ओडीआई खेलेगा. जबकि 4 टी-20 इंटरनेशनल को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसी सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी है.

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को घोषणा की कि भारत तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण चार टी-20 इंटरनेशनल को बाद में खेलने का फैसला किया गया है. शाह ने एएनआई को बताया कि बीसीसीआई ने सीएसए को जानकारी दे दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए यात्रा करेगी.

जय शाह ने कहा कि शेष चार टी-20 मैच बाद में खेले जायेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई से पूर्व में कहा था कि हम ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के कारण श्रृंखला को एक सप्ताह पीछे धकेलने के लिए चर्चा कर रहे हैं. दोनों देश के बोर्ड बीसीसीआई और सीएसए लगातार संपर्क में हैं और हम भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. हर चीज पर चर्चा की जा रही है. हमारे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का अत्यंत महत्व है.

Also Read: Omicron Updates: जोखिम वाले देशों से आये 18 यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम रिपोर्ट बतायेगी ओमिक्रॉन है या नहीं

भारत को मूल रूप से तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी-20 आई के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था. इससे पहले, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट टीम भेजने से पहले सरकार से परामर्श करना चाहिए जहां एक नया कोरोनावायरस वेरिएंट सामने आया है.

अनुराग ठाकुर ने एएनआई से पहले ही कहा था कि न केवल बीसीसीआई, बल्कि हर बोर्ड को अपनी टीम को उस देश में भेजने से पहले भारत सरकार से परामर्श करना चाहिए जहां एक नया सीओवीआईडी​​-19 वेरिएंट ओमिक्रॉन सामने आया है. टीम को उस देश में भेजना सही नहीं है जहां खतरा है. अगर बीसीसीआई हमसे सलाह लेता है तो हम उस पर विचार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें