रोहित शर्मा ने आज ही के दिन टी20 में किया था बड़ा धमाका, हिटमैन का अब तक नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit sharma fastest t20 hundred : रोहित शर्मा ने आज ही के दिन टी20 में शानदार शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 9:59 AM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम गर्व से ऊंचा किया. इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को कई मैच जिताएं और कई सीरीज भी जिताईं और इन्हीं में से एक हैं भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा. हिटमैन रोहित शर्मा ने कई मैचों में शानदार पारी खेली, और इंडिया को कई मैच भी जिताएं. अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से रोहित ने कई रिकॉर्ड भी किए हैं. ऐसी ही एक पारी रोहित ने आज से चार साल पहले इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक था.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज ही के दिन यानी 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सेंचुरी जड़ा था. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) के सबसे तेज शतक की बराबरी की थी. हिटमैन ने अपने इस पारी में 8 छक्के लगाए थें. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस यादगार मुकाबले में रोहित ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था.

Also Read: IND vs SA: मिशन साउथ अफ्रीका को फतह करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, टीम इंडिया को दी अनमोल सलाह

इस पारी में रोहित ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 23 बॉल पर पूरे किए थे, वहीं बाद के 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 12 बॉल ही खेली. साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेन्चुरी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने की बात करें तो इस रोहित शर्मा संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. टी20 फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 2013 में 30 बॉल में शतक जमाया था.

Exit mobile version